Close
खेलट्रेंडिंग

LSG vs RCB: विराट कोहली-गौतम गंभीर की लड़ाई में दोनों को लगा लाखों का जुर्माना

नई दिल्ली – विराट कोहली लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत के बाद से खबरों में बने हुए हैं क्योंकि वो विरोधी टीम के खिलाड़ी नवीन उल हक से भिड़ गए और इसके बाद गौतम गंभीर की भी इस झगड़े में एंट्री हो गई. नौबत यहां तक आ गई कि साथी खिलाड़ियों ने गंभीर-कोहली को अलग किया और दोनों की 100 फीसदी मैच फीस भी कट गई.

आरसीबी ने यह मुकाबला 18 रन से जीता. मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच तीखी बहस देखने को मिली. वहीं मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए. विराट, गंभीर और नवीन को इस लड़ाई का खामियाजा भी भुगतना पड़ा. बीसीसीआई ने आपस में लड़ाई करने पर तीनों लोगों पर जुर्माना ठोका है. आइए आपको बताते हैं कि विराट कोहली, नवीन उल हक और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर पर कितने रुपये का फाइन लगा है.

लखनऊ और बैंगलोर के बीच झगड़े का बीज 10 अप्रैल को बोया गया था. उस मैच में लखनऊ ने आखिरी गेंद पर आरसीबी को हरा दिया था जिसके बाद टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर ने आक्रामक जश्न मनाया था. गंभीर ने मुंह पर उंगली रख खामोश रहने का इशारा भी किया था. अब आरसीबी ने लखनऊ को हरा दिया और उन्होंने भी यही काम किया. इस बीच वो नवीन उल हक और फिर गौतम गंभीर से भी शब्दों की जंग करते नजर आए.

मैच के बाद विराट और गंभीर की लड़ाई की चर्चा चारों तरफ हो रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस लड़ाई के लिए विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक पर जुर्माना भी ठोका है. इस लड़ाई का नुकसान सबसे ज्यादा विराट कोहली को हुआ है. बीसीसीआई ने इस दौरान आरसीबी के बल्लेबाज विराट पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना यानी 1.07 करोड़ रुपये का फाइन लगाया. लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर को भी नहीं बख्शा. बीसीसीआई ने लखनऊ के मेंटोर पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया. यानी अब गंभीर को 25 लाख रुपये जुर्माने के रूप में चुकाने होंगे. इतना ही नहीं लखनऊ के बल्लेबाज नवीन उल हक को भी झटका लगा है. बीसीसीआई ने उन पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है. नवीन को जुर्माने के रूप में 1.79 लाख रुपये चुकाने होंगे.

Back to top button