Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

एक घंटे देर से आने पर फिरोज खान ने दे डाली थी जीनत को ऐसी सजा,एक्ट्रेस ने 43 साल बाद बयां किया दर्द

मुंबई – जीनत अमान और फिरोज खान की केमिस्ट्री पर्दे पर खासी लाजवाब रही है. खासतौर से दोनों की मूवी कुर्बानी आज के दौर में भी पसंद की जाती है. दोनों की केमिस्ट्री देखकर ये कहा ही नहीं जा सकता कि इन दोनों के बीच कुछ कड़वी यादें भी एक साथ होंगी. ये कम ही लोग जानते होंगे कि फिरोज खान के पहले ऑफर को जीनत अमान ने ठुकरा दिया था जिसका बदला फिरोज खान ने दूसरे ऑफर के बाद लिया. खुद जीनत अमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ये किस्सा शेयर किया है. कुर्बानी फिल्म से जुड़ी दिलचस्प यादों का रिवीजन भी किया है.

जीनत अमान ने फिरोज खान को लेकर साझा किया किस्सा

View this post on Instagram

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

जीनत अमान अपने दौर की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं। उन्होंने कई दिग्गज कलाकारों के साथ शानदार फिल्मों में काम किया है। जीनत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फिल्मों के पुराने किस्से साझा करती नजर आती हैं। आज भी उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उन्होंने फिरोज खान की फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद वे इतना गुस्सा हुए कि जीनत को खूब खरी-खरी सुनाई।

किसी में ‘रिज’ देखा तो वे फिरोज खान थे

बता दें कि जीनत अमान ने फिल्म कुर्बानी में फिरोज खान के साथ काम किया। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अभिनेत्री ने फिल्म कुर्बानी से अपनी और फिरोज खान की एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘मैंने कहीं पढ़ा कि साल 2023 के लिए ऑक्सफोर्ड का शब्द ‘रिज’ (Rizz) है, जो करिश्मा (Charisma) का संक्षिप्त रूप है। अगर मैंने कभी किसी में ‘रिज’ देखा तो वे फिरोज खान थे’।

ठुकराई दी थी पहली फिल्म

इसके बाद एक्ट्रेस ने 1970 का वह दौर याद किया, जब उनका करियर अपने शीर्ष पर था। उस समय फिरोज खान ने एक फिल्म के लिए उन्हें फोन किया। जीनत ने लिखा, ’70 का दशक था, मेरे सितारे बुलंदियों पर थे। फिरोज ने फोन किया और अपने अपकमिंग फिल्म के लिए ऑफर किया।जीनत अमान ने फिरोज खान के करिश्मे को याद करते हुए लिखा है कि उन्होंने एक बार फोन पर एक फिल्म के बारे में बताया और जीनत अमान से उस फिल्म को करने के लिए हां कहा. लेकिन जीनत अमान ने फिल्म करने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि वो एक सेकेंडरी रोल था और जीनत अमान सेकंडरी रोल नहीं करना चाहती थीं. जिसके बाद फिरोज खान फोन पर ही भड़क गए थे. और, बहुत सी गालियां सुनाई थी. और, जीनत रिसीवर को दूर रख सब सुनती रहीं.

ऐसे हुई ‘कुर्बानी’ की शुरुआत

इसके कुछ समय बाद फिर फिरोज खान ने उन्हें फोन किया और कहा कि इस बार लीड रोल वाली फिल्म ऑफर कर रहा हूं मना मत कीजिएगा. लेकिन बात इतने पर खत्म होने वाली नहीं थी. जीनत अमान के मुताबिक आमतौर पर वो समय पर ही सेट पर पहुंचा करती थीं. लेकिन एक दिन वो एक घंटे की देरी से पहुंची. उन्हें उम्मीद थी कि फिरोज खान खूब गुस्सा करेंगे. लेकिन फिरोज खान ने बहुत नफासत से कहा बेगम आप एक घंटा लेट हैं और इसकी कीमत आपको चुकानी होगी. उस दिन क्रू के ओवरटाइम के पैसे फिरोज खान ने जीनत अमान की सैलरी में से काट लिए थे.

एक घंटे देर से आने पर फिरोज खान ने दे डाली थी जीनत को ऐसी सजा

जीनत ने आगे लिखा, ‘फिरोज खान सेट पर कैमरा के पीछे से देख रहे थे। इससे पहले कि मैं उन्हें कोई बहाना बता पाती, उन्होंने न तो मुझे डांटा, न कोई बहस की, लेकिन उस एक घंटे की देरी के लिए उन्होंने क्रू को भुगतान करने के लिए मेरी फीस काट ली’। जीनत ने फिरोज खान की तारीफ करते हुए आगे लिखा, ‘फिरोज बेहद सौम्य, आकर्षक और शानदार एक्टर थे। वे प्रतिभाशाली थे और ‘कुर्बानी’ मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है’। इसके बाद जीनत ने फैंस को नए साल 2024 की शुभकामनाएं देते हुए अपना पोस्ट खत्म किया।

ब्लॉकबस्टर थी फिल्म कुर्बानी

आपको याद दिला दें कि फिल्म कुर्बानी में जीनत और फिरोज खान के अलावा विनोद खन्ना भी लीड रोल में थे. यह फिल्म इस फिल्म के रिलीज के बाद विनोद खन्ना के फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. यह बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक है. इस फिल्म के गाने ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए’, ‘लैला ओ लैला’, ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ जैसे गाने आज भी दर्शकों की जुबां पर रहते हैं.

Back to top button