Close
लाइफस्टाइल

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इन बातो का रखें ध्यान ,नहीं आएंगी परेशानियां

नई दिल्लीः जब हम बात करते हैं किसी रिश्ते को मजबूत बनाने की, तो कभी-कभी अजीब लगता है कि रिश्ते की मजबूती पर हमें इनता सोचना क्यों पड़ता है. लेकिन हकीकत तो यह है कि हम सभी एक दूसरे से अलग हैं. अगल व्यवहार और अगल अनुभवों के साथ जब आप किसी के साथ रिश्ता निभाते हैं, तो कई बार कुछ परेशानियां आ सकती हैं. ऐसे में आप अगर सचमुच अपने साथी को चाहते हैं और उसके साथ बना रहना चाहते हैं, तो आपको जरूरत है कुछ टिप्स की जो आपके रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं.

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इन बातो का रखें ध्यान

रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखना होता है। अक्सर इन छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करने की वजह से रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं। अगर इन छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो रिलेशनशिप में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। आज हम आपको बताएंगे रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

विश्वास

किसी भी रिश्ते की नींव होता है विश्वास. भले ही वह प्यार कर रिश्ता हो या दोस्ती का. अपने रिश्तों में विश्वास बनाएं रखें. साथी पर विश्वास करें और खुद भी कोई ऐसा काम न करें जो साथी का विश्वास तोड़ दे.

एक- दूसरे को समय दें

रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए एक- दूसरे को समय देना काफी जरूरी है। आज के समय में व्यस्तता अधिक होने की वजह से हम पार्टनर को समय नहीं दे पाते हैं, जिस वजह से रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं। रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक- दूसरे के साथ समय बिताना बहुत जरूरी होता है। एक- दूसरे के साथ समय बिताने से रिश्ता मजबूत होता है और रिलेशनशिप में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है।

सोच विचार

रिश्ते में सबसे ज्यादा जरूरी बात होती है सोच विचार. जब आप मुद्दों को साइड में रखकर पहले आपके पार्टनर की बातों को सुनते हैं और उन पर गौर करते हैं और अपने आप में बदलाव लाते हैं तो आपका रिश्ता मजबूत होता जाता है. जब आप बातों को नजरअंदाज करके अपने पार्टनर को हद से ज्यादा प्यार देते है और उनकी चीजों को पहले सुनते है तो हैं यकीन मानिए हर दिन प्यार बढ़ता है.

ईमानदारी

वो कहते हैं न इस दुनियां में सबसे महंगी चीज अगर कोई है तो वह है ईमानदारी. तो रिश्ते में ईमानदारी को बरकरार रखें और अपने साथी के प्रति सच्चाई और ईमानदारी से रिश्ता निभाएं.

आदर करना

हर किसी को अपना आत्मसम्मान प्यारा होता है. हो सकता है कि आपका साथी आपके बहुत प्यार करता हो और वह आपकी कुछ बुरी आदतों को सह भी लेता हो. लेकिन अगर आप बार-बार उसके आत्मसम्मान पर हमला करेंगे तो यह पलट कर भी आ सकता है, जो रिश्ते के लिए घाटक साबित होगा. तो अस बात का पूरा ध्यान रखें कि आप अपने साथी का सम्मान करें.

आत्मविश्वास

रिश्ते में आत्मविश्वास का होना जरूरी है. दरअसल जब आप और आपके पार्टनर में आत्मविश्वास होता है कि चाहे जो हो जाए आपके रिश्ते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ सकता है. ज्यादातर लोग इस बात से डरते हैं कि क्या उनका रिश्ता हमेशा ठीके रह पायेगा या नहीं और यही सोच एक वक्त भारी पड़ जाती है क्योंकि जब आप खुद उस चीज को लेकर घबराते हैं तो ज्यादा उम्मीद होती है कि वह बात सच्चाई में बदल जाती है. ऐसे में आपको और आपके पार्टनर को अपने रिश्ते को लेकर इतना आत्मविश्वास बना रहे कि चाहे कितनी मुश्किलें आए आप दोनों मिलकर उसे संभाल लेंगे.

संचार

बहुत जरूरी है कि आप अपने साथी से बात करें. भले ही आप कितने ही व्यस्त रहते हों, लेकिन समय निकालें और अपने साथी से बात करें.

बातचीत

बात करना किसी भी रिश्ते में पड़ी दरार को खत्म कर सकता है. कई बार ऐसा होता होगा कि आपके मन में कोई बात है जो आपको परेशान किए जा रही है लेकिन आप अपने पार्टनर को उस बारे में भनक भी नहीं लगने देते हैं. ऐसे में बात सुलझने की बजाय और बिगड़ती चली जाती है. इसलिए अपनी बातें हमेशा एक दूसरे के साथ शेयर जरूर करें. इससे दोनों के बीच किसी तरह की गलतफहमी भी नहीं पैदा होगी.

वफादारी

अगर आप चाहते हैं कि आपका साथी वफादार रहे, तो उसके लिए आपको खुद वफादार बने रहना होगा. अपने प्यार को सच्चा और हमेशा के लिए बनाए रखने के लिए साथी से वफादार रहें और उसे ठगा हुआ महसूस न होने दें.

फिक्र

रिश्ते में एक दूसरे की फिक्र होना बहुत जरूरी है. जब आप आपके पार्टनर की फिक्र करते हैं और उनकी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं तो चाहे जो हो जाए आपके बीच दरार नहीं आती है. ऐसे में जब आप और आपके पार्टनर एक दूसरे की छोटी से छोटी बातों का खास ख्याल रखेंगे तो इससे लड़ाई झगड़ा कम होगा और आपका रिश्ता अटूट हो जाता है.

ख़ुशी

ऊपर जितनी भी बातें हमने आपको बताई वह किसी रिश्ते के लिए बेहद जरूरी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे जरूरी बात क्या है किसी रिलेशनशिप के लिए. वह है खुशी. जी हां, अगर आप अपने साथी के साथ रहने में खुशी महसूस नहीं कर रहे हैं तो रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए अपने साथी के साथ ऐसे काम या ट्रिप प्लान करें जो आप दोनों को रिश्ते में खुशी का अहसास कराएं.

समझौता

किसी भी रिश्ते में समझौता सबसे ज्यादा अहम है. इससे आपका रिश्ता गहरा और मजबूत बनता है. कई बार ईगो और जिद्द के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है क्योंकि दोनों में से एक भी समझौता करने को तैयार नहीं है और अपनी-अपनी जिद्द पर अड़े रहते हैं. जिद्द से नहीं हटने के कारण ही ज्यादातर रिश्ते टूटते हैं. ऐसे में समझौता करने से आपका रिश्ता फिर से पटरी पर आ सकता है. माना कि जिंदगी में किसी चीज से समझौता नहीं करना चाहिए. लेकिन जब बात दिल की हो तो लाइफ के रूल जरा बदल देने चाहिए. कभी-कभी आप दोनों को एक दूसरे के लिए कुछ समझौते कर लेने चाहिए.

सुरक्षा

सबसे जरूरी है कि आप किसी रिश्ते में सेफ फील करें. अपने साथी को अपने साथ सुरक्षित महसूस कराएं.

स्पेशल फील कराएं

रिलेशनशिप में एक दूसरे को स्पेशल फील कराना भी जरूरी है. इससे झगड़े, नोकझोंक और गलतफहमी जैसी चीजें दूर हो जाती हैं. कई बार एक समय के बाद रिश्ते में बोरियत सी आने लगती है जिसकी वजह से रिश्ते में कुछ खास नहीं रह जाता है और अक्सर झगड़े बढ़ने लगते हैं. ऐसे में आपको रिश्ते में एक दूसरे को स्पेशल महसूस कराते रहना चाहिए. इससे रिलेशनशिप का चार्म बना रहता है और प्यार बढ़ता है.

साथ

कहते हैं न कि जो आपका साथ मुसीबत में दे उसका साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए. तो बस किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने वाली चीज है हर हालात में साथ बने रहना.

आजादी

आजादी… जी हां, अगर आप अपने साथी से प्यार करते हैं तो उन्हें उनकी तरह से जीने और रहने की आजादी दें. उनकी पसंद नापसंद में ज्यादा रोकटोक न करें.

एक-दूसरे की केयर करें

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे की केयर करना बहुत जरूरी होता है। एक- दूसरे की केयर करने से रिश्ता मजबूत होता है और प्रेम बढ़ता है। पार्टनर का ख्याल रखने से पार्टनर से किसी भी तरह का कोई मनमुटाव भी नहीं होता है। अगर आप रिलेशनशिप को मजबूत बनाना चाहते हैं तो पार्टनर का ख्याल रखें।

पार्टनर के साथ दोस्त बनकर रहें

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक- दूसरे के साथ दोस्त बनकर रहना बहुत जरूरी होता है। दोस्त बनकर रहने से आसानी से रिश्ता निभाया जा सकता है। दोस्त बनकर रहने से रिश्ते में समस्याएं कम आती हैं। अगर आप रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो पार्टनर के साथ दोस्त बनकर रहें।

एक- दूसरे की सहायता करें

रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए एक- दूसरे की सहायता करना बहुत जरूरी होता है। रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हर कार्य में एक-दूसरे की मदद करें। एक- दूसरे की मदद करने से रिश्ते में प्यार बढ़ता है और रिश्ता मजबूत होता है।

Back to top button