Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पूनम पांडे को जाना पड़ा लॉकअप में, हाथों में पड़ी हथकड़ी

मुंबई – कंगना रनोट के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में हर दिन कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा होता जा रहा है। उनके इस शो का हिस्सा टीवी अभिनेत्री निशा रावल और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी होंगे। इस बीच कंगना रनोट के ‘लॉक अप’ में तीसरे कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो गई है। इस कंटेस्टेंट्स का नाम पूनम पांडे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by MX Player (@mxplayer)

‘लॉक अप’ में पूनम पांडे के आने की जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ा पूनम पांडे का एक वीडियो प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो प्रोमो में पूनम पांडे जेल में कैद नजर आ रही हैं।

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि जेल में कैद पूनम पांडे के हाथों में कंगना रनोट हथकड़ी बंधती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर ‘लॉक अप’ से जु़ड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। पूनम पांडे और कंगना रनोट के फैंस वीडियो प्रोमो को खूब पसंद पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

शो में पूनम पांडे की एंट्री होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि कंगना रनोट का यह शो काफी सुर्खियों और विवादों में भी रह सकता है। बात करें कंगना रनोट के शो ‘लॉक अप’ में 16 विवादित हस्तियों को 72 दिनों तक लॉक अप में रखा जाएगा और उनकी सुविधाएं छीन ली जाएंगी। ‘लॉक अप’ अपने अनूठे और कभी न सुने गए फॉरमेट के कारण लॉन्च होने के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है।

Back to top button