Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आथिया शेट्टी ने नहीं उठाया केएल राहुल का Video Call, देखें क्या हुआ राहुल का हाल

नई दिल्ली – क्रिकेटर के एल राहुल और आथिया शेट्टी काफी दिनों से रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे को लेकर पोस्ट भी करते हैं जो काफी वायरल होते हैं। अब हुआ कुछ यूं कि गुरुवार को राहुल ने फैंस के साथ इंटरैक्ट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर Q&A सेशन रखा और इस दौरान फैंस ने उनसे काफी सवाल किए।

वैसे फैंस के अलावा आथिया शेट्टी ने भी इस दौरान अपना सवाल किया। लेकिन, इस पर जो के एल का जवाब था वो काफी मजेदार था। दरअसल, आथिया कहती हैं कि आपको मुझे फेसटाइम (वीडियो कॉल) करना चाहिए। इस पर के एल राहुल ने अपनी दुखी होते हुए फोटो शेयर की है और लिखा, मेरा चेहरा जब तुम फेसटाइम नहीं उठाती हो। अपने जवाब में के एल राहुल ने आथिया को टैग भी किया है। बता दें कि कुछ समय पहले जब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैड दौरे पर थीं तब आथिया भी वहां मौजूद थीं।

दोनों के पोस्ट्स ने भी कई बार ये प्रूफ किया। वैसे कुछ दिनों से दोनों के बीच का बॉन्ड और स्ट्रॉन्ग होता जा रहा है। हालांकि दोनों ही स्टार अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप के बारे में बात करना पसंद नहीं करते है। इतने दिनों से किसी ने भी रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया है।

Back to top button