Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

राजकुमार राव को पत्नी के साथ ली फोटो को करना पड़ा डिलीट – जाने वजह

मुंबई – फिल्म एक्टर राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके फंस गए हैं। उन्होंने पत्नी की शीशे के सामने बैठे हुए तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर सोशल यूजर्स को कुछ ऐसा कंफ्यूजन हुआ कि उनको इस पोस्ट को डिलीट करना पड़ा। तस्वीर को लेकर थोड़े सी गलतफहमी के चलते पोस्ट डिलीट करने के बाद भी राजकुमार राव को ट्रोल किया जा रहा है।

राजकुमार और पत्रलेखा की तस्वीर सुर्खियों में है। हर किसी को ये फोटो देखकर पहली बार में कुछ और ही दिख रहा है। उनके पोस्ट पर तस्वीर को लेकर हुए इल्यूजन पर इतने कॉमेंट्स आए कि राजकुमार ने फोटो डिलीट ही कर दी। ज्यादातर यूजर्स ने लिखा था, मैं ही गंदा सोचता हूं। दरअसल पत्रलेखा मिरर के सामने इस तरह से पोज दे रही हैं कि उनके पैर का रिफ्लेक्शन शीशे में दिख रहा है। अचानक से देखने पर लग रहा है कि उनके दोनों पैर दिख रहे हैं।

राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी पत्रलेखा की एक तस्वीर शेयर की। इसमें पत्रलेखा शीशे के सामने बैठी हैं और राकुमार राव तस्वीर ले रहे हैं। पत्रलेखा फोटो में व्हाइट शर्ट ड्रेस पहना है। राजकुमार राव मुस्कुराते हुए तस्वीर ले रहे हैं। दरअसल शीशे के चलते पहली नजर में देखकर समझ नहीं आ रहा है कि पत्रलेखा कैसे बैठी हैं और इसी को लेकर यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए। तस्वीर पर लगातार इस तरह के असहज करने वाले कमेंट किए गए कि राजकुमार ने ये पोस्ट ही डिलीट कर दी।

Back to top button