Close
विश्व

Russia Ukriane War: रूस ने यूक्रेन पर 120 से ज़्यादा मिसाइलें दागीं

नई दिल्ली – पुतिन की सेना ने ज़ेलेंस्की को घुटनों पर लाने के लिए यूक्रेन के शहरों पर 120 से ज्यादा मिसाइलें दाग़ीं। समंदर, ज़मीन और आसमान से दाग़ी गईं इन मिसाइलों ने वहाँ तबाही मचा दी। इससे पहले 15 नवंबर को भी रूस ने यूक्रेन पर 100 मिसाइलों से हमला किया था।

कीव के सैन्य प्रशासन ने एक टेलीग्राम संदेश में कहा कि रूसी हमले में शहर के दो निजी आवास क्षतिग्रस्त और तीन लोग घायल हुए हैं। कारोबार व खेल मैदानों को भी नुकसान पहुंचा है। कीव में 17 मिसाइलें दागी गई हैं। लवीव के मयेर ने बताया कि पश्चिमी यूक्रेन के शहर के 90 प्रतिशत क्षेत्र में बिजली नहीं है। जाइटामिर व ओडेसा में भी धमाके सुने गए। कीव में आपातकालीन कार्यकर्ता भवनों के मलबे को हटाने में जुटे हुए हैं, ताकि उसमें कोई दबा हो तो जल्द से जल्द निकाला जा सके। वीडियो फुटेज में राजधानी के आसामान में मिसाइलों के मंडराता देखा जा सकता है। खार्कीव पर हुए मिसाइल हमले में बिजली घर खाक हो गया।

रूस की तरफ से लगातार 69 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें 54 को यूक्रेन ने नष्ट कर दिया। यूक्रेनी सेना के शीर्ष जनरल वालेरी जालुजनी ने लिखा, ‘आज सुबह हमलावर ने हमारे देश के पूर्वी, मध्य, पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्र स्थिति बिजली केंद्रों व अन्य प्रतिष्ठानों पर हवा व समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों, विमान रोधी गाइडेड मिसाइलों व एस-300 एडीएमएस से हमले किए। उसने कामिकाजे ड्रोन से भी हमले किए।’ रूस ने गत दिनों यूक्रेन के 10 सूत्री शांति प्रस्ताव को खारिज कर दिया है

Back to top button