Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिल्म Kashmir Files पर PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, सिनेमाघरों में फिर बढ़ जाएगी भीड़

मुंबई – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में कई बार बनाई जानी चाहिए. बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि फिल्म में वह सच दिखाया गया है जिसे कई सालों तक दबाया गया. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने फिल्म कश्मीर फाइल्स का जिक्र करते हुए इसके विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कहा कि अगर किसी ने उस समय हिम्मत के साथ काम करके महात्मा गांधी के जीवन पर फिल्म बनाई होती और दुनिया के सामने रखी होती तो हम मेसेजिंग कर पाते. पहली बार एक विदेशी ने गांधी फिल्म बनाई और उसे जब ऑस्कर मिला तब जाकर दुनिया को पता चला कि महात्मा गांधी कितने महान व्यक्ति थे. भाजपा सांसद सरोज पांडेय ने कहा, मैं प्रधानमंत्री की बात का पूरी तरह समर्थन करती हूं, जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल्स जैसी मूवी बनते रहनी चाहिए और एक खास वजह से सत्य को छुपाया गया.

पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए. उन्होंने कहा, फिल्म में ऐसी सच्चाई को दिखाया गया है, जिसे वर्षों तक दबाया गया. ज्ञात हो कि इस फिल्म में 1990 के दशक में जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर आधारित है. इस दौरान कश्मीरी पंडितों को मारा गया, उन पर अत्याचार हुए और रातों-रात अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था.

Back to top button