Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ये स्टार किड्स फिल्म ‘दोनों’ से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू

मुंबई – बॉलीवुड पर राज करने वाले अभिनेताओं के बच्चे भी अपने माता-पिता की ही तरह अपना करियर बनाने का सपना देखते है। बचपन से ही उस सपने को साकार करने के लिए मेहनत करते है। बॉलीवुड में कई ऐसे सुपरस्टार्स है, जिनके बच्चे काफी टैलेंटिड है। ये स्टारकिड्स अपने टैलेंट और स्वीटनेस से ट्रोल्स की भी बोलती बंद कर देते है।

बॉलीवुड अब तक कई स्टारकिड्स डेब्यू कर चुके है। इस लिस्ट में अब दो और नाम जुड़ने जा रहा है। दोनों काफी पॉपुलर स्टार्स के बेटे है। सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया फिल्म ‘दोनों’ से डेब्यू करने वाले है। फिल्मों दोनों से सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे है। राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

सनी देओल और पूनम ढिल्लों ने साल 1984 में आई लव स्टोरी फिल्म ‘सोहनी महिवाल’ में लीड रोल प्ले किया था। अब दोनों के बच्चे एक साथ फिल्म करने जा रहे है। मेकर्स ने राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया बीच पर बैठे और उनकी पीठ कैमरे की तरफ है। पोस्टर से लगता हे ये रोमांटिक फिल्म होगी।

फिल्म ‘दोनों’ के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या करने वाले है। अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म ‘दोनों’ राजश्री प्रोडक्शन की 59वीं फिल्म है।

Back to top button