Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Photos : किसी राईस से कम नहीं हैं Kartik Aryan की ठाट, रहते है मुंबई के इस आलिशान घर में, चलाते हैं करोड़ों की गाड़ी

मुंबई – चाहे फिल्म हो चाहे घर का सेलेक्शन, कार्तिक आर्यन हर मामले में खास ही चुनते हैं. यही बात उनकी कार पर भी लागू होती है जो उन्होंने कुछ समय पहले ही खरीदी है. कार्तिक ने लेम्बोर्गिनी उरुस कार ली है जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ के रुपए है. कार्तिक का घर मुंबई को वर्सोवा इलाके में है जिसे वहां का पॉश इलाका माना जाता है.

इसके कोने-कोने को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है. घर का इंटीरियर बहुत ही आकर्षक है. कार्तिक आए दिन सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन का घर सी-फेसिंग है. कार्तिक ने वही घर खरीदा है जहां वे पेईंग गेस्ट के तौर पर रहते थे.

कार्तिक का घर वुडेन फर्निशिंग और व्हाइट लाइट्स से सजाया गया है. घर में नीली दीवारें और बहुत सा स्टाइलिश डेकोर का समान है. कार्तिक के इस घर के इंटीरियर में हर जगह उनकी पसंद की झलक साफ दिखाई देती है. फ्लोरिंग से लेकर कर्टेन तक सब कुछ उनकी पसंद से ही सेलेक्ट किया गया है. इंस्टाग्राम पर कार्तिक जो रील्स शेयर करते हैं उनमें उनका ब्लू बेडरूम और कांट्रैस्ट डेकोर साफ देखा जा सकता है.

कार्तिक के किचन में न्यूट्रल कलर पैलेट का इस्तेमाल किया गया है और यहां का इंटीरियर भी काफी स्टाइलिश है. उन्होंने कुछ समय पहले लेम्बोर्गिनी उरुस कार भी खरीदी है. लग्जरी कैटेगरी में आने वाली इस कार की कीमत तीन करोड़ है.

Back to top button