Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अदा खान ने गाउन पहनकर करवाया शानदार फोटोशूट

मुंबई : अदा खान तेलुगु की सबसे आकर्षक सितारों में से एक हैं। अदा खान की हाल ही में बॉल गाउन पहने तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

बता दें कि अदा खान तेलुगु में सीरियल नागिन में शेषा की भूमिका निभाकर एक घरेलू नाम बन गई हैं। टीवी की मशहूर नागिन अदा खान का नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है.

इस तस्वीर में वह नेट मटेरियल के कपड़े में ढकी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अदा खान ने इस फोटोशूट में टेबल पर पोज दिया है.

उन्होंने अपने शरीर को एक पारदर्शी कपड़े से ढका हुआ है। उनका ये कातिलाना लुक इस समय लोगों के बीच काफी चर्चा का कारण बन रहा है. ग्लैमरस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने खुले बाल और लाइट न्यूड मेकअप किया हुआ है।

Back to top button