Close
भारत

Breaking: LPG विस्फोट से दो महिलाओं की जलकर हुयी मौत

बेंगलूरु – हालही में दक्षिण-पूर्वी बेंगलुरु के देवरचिक्कनहल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी। एक भीषण घटना में दोपहर एक एलपीजी विस्फोट के बाद बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट की इमारत में भीषण आग में दो महिलाओं की जलकर मौत हो गई।

यह घटना दक्षिण-पूर्वी बेंगलुरु के देवरचिक्कनहल्ली में अश्रिथ एस्पायर अपार्टमेंट में हुई। आग लगने से महिला और उसकी मां की मौत हो गई। महिला के पति ने कथित तौर पर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों ने उन्हें घसीटा क्योंकि वह भी जल रहा था। मदद के लिए पुकार रही असहाय महिला आग में घिरी हुई थी। और बचने का कोई रास्ता नहीं था क्योंकि जिस बालकनी में वह खड़ी थी, उसमें ग्रिल थी।

इलाके के निवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर उस समय अपार्टमेंट में और लोग मौजूद होते तो और जान जा सकती थी। लेकिन दोपहर होने के कारण कई लोग काम के सिलसिले में बाहर थे। वे अपार्टमेंट के अंदर नहीं जा सके क्योंकि आग बहुत बड़ी थी। विस्फोट की आवाज सुनकर पड़ोसियों में से एक चिल्लाया।

Back to top button