Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Radhe Review : कॉमेडी और एक्शन का भरपूर डोज है फिल्म राधे, जानें कैसी है सलमान-दिशा की केमेस्ट्री

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ आज रिलीज कर दी गयी। सलमान खान की इस फिल्म के गानों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। फिल्म के रिलीज लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए फिल्म को डिजिटल रिलीज किया जा रहा है। एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म में उन्होंने अपनी मस्ती भरी कॉमेडी और धमाकेदार एक्शन करते हुए देश से ड्रग्स माफिया के सफाए का संदेश पूरी दुनिया को दिया है और अपने फैंस को उन्होंने हमेशा ड्रग्स से दूर रहने की नसीहत भी दी है।

रिव्यु – फिल्म की कहानी मुंबई शहर पर आधारित है, जिसमें सलमान खान के एक्शन के अलावा कुछ और नहीं दिखाया गया है। राधे योर मोस्ट वांटेड भाई कहीं भी और कुछ भी कर सकता है। राधे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट होता है, जो पिछले 10 सालों में 97 एनकाउंटर कर चुका है और जिसके 23 ट्रांसफर हो चुके हैं। मुंबई शहर को ड्रग माफिया के चंगुल से छुड़ाने के लिए राधे की शहर में फिर से वापसी होती है। फिल्म में गुंडों को सबक सिखाने और मिशन को अंजाम देने के साथ उसे अपने बॉस की बहन दिया यानि दिशा पटानी से प्यार हो जाता है। फिल्म में टिपिकल बॉलीवुड स्टाइल एक्शन दिखाया गया है। फिल्म में दिशा पटानी जब भी सीन में नजर आती हैं हॉट औऱ ग्लैमरस अंदाज में दिखती हैं लेकिन उनका ट्रैक फिल्म से कुछ खास मेल नहीं खाता।

सलमान ने इस फिल्म में जो एक्शन किए हैं वो उनके फैंस को पसंद आ सकते हैं लेकिन जैसा जो एक्शन वॉन्टेड में या दबंग में थे उनके मुकाबले इस फिल्म में एक्शन सीन्स पर और काम किया जाना चाहिए था। फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा हैं जिन्होंने वॉन्टेड में सलमान के एक्शन सीन्स को डायरेक्ट किया था। फिल्म में सलमान खान के एक्शन और डॉयलॉग्स दर्शकों का दिल जातने वाले हैं। लेकिन सलमान की दिशा पटानी के साथ केमिस्ट्री और जैकी श्रॉफ के साथ मस्ती कुछ खास पसंद नहीं आने वाली है। वहीं गैंगस्टर के किरदार में रणदीप हुड्डा धमाकेदार एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में कॉमेडी सीन दर्शकों पर कुछ खास जादू नहीं करने वाले हैं। हालांकि सलमान खान के फैन्‍स को उनका स्‍वैग पसंद जरूर आएंगा।

Back to top button