Close
मनोरंजन

Raja Saab में प्रभास का दिखा जलवा,चप्पल और लुंगी में वायरल फोटो

मुंबई – प्रभास के खाते में एक के बाद एक फिल्में आती जा रही हैं। भले बीते पिछले कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे, लेकिन सालार ने उनके करियर में हिट के पड़े अकाल को दूर कर दिया है। इस बीच अब उन्होंने मकर संक्रांति पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ का एलान कर दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

फिल्म ‘राजा साब’ का फर्स्ट लुक रिलीज

साउथ के स्टार प्रभास ने मकर संक्रांति पर अपने फैन्स के लिए सुबह-सुबह ही गुड मॉर्निंग करवा दी।प्रभास ने 15 जनवरी को सुबह 7 बजकर 9 मिनट पर अपनी आने वाली फिल्म ‘राजा साब’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया।प्रभास की इस फिल्म के लुक से ही फुल साउथ वाला फील आ रहा है।ऐसा लग रहा है कि वो किसी जमीन से जुड़ी कहानी का रुख कर रहे हैं जिसके लिए साउथ का सिनेमा जाना जाता है।फिलहाल लुक की बात करें तो जैसा कि हमने बताया फुल साउथ वाली फील इसलिए क्योंकि प्रभास इस पोस्टर में लुंगी लहराते दिख रहे हैं।

प्रभास ने पोस्टर शेयर किया

प्रभास ने राजासाब का जो फर्स्ट लुक शेयर किया है, उसमें उन्हें टी-शर्ट और निक्कर में देखा जा सकता है।वह लुंगी उठाते हुए दिख रहे हैं. उनके बैकग्राउंड में एक गड़ी है जो लड़ियों को रोशनी से जगमगा रही है।प्रभास ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “इस त्यौहार के सीजन में ‘द राजासाब’ का फर्स्ट लुक प्रस्तुत कर रहा हूं।आप सभी को मकर संक्रांति, पोंगल की बधाइयां. मारुति दसारी ने कहा, “यह फिल्म मेरी अबतक की फिल्मों में सबसे खास है।एक फिल्म निर्माता के रूप में प्रभास और पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ सहयोग करना मेरे लिए सम्मान और रोमांचक दोनों है।हम अपने दर्शकों को एक भव्य हॉरर अनुभव देने के लिए तैयार हैं।प्रभास का फिल्म में होना बहुत ही स्पेशल है।

प्रभास ने बदला अपना नाम

निर्माताओं ने आज पोंगल और मकर संक्रांति के अवसर पर प्रभास की आगामी फिल्म राजा साब से उनका पहला लुक जारी किया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में सुपरस्टार अतरंगी स्टाइल में नजर आ रहे हैं। गौर करने वाली बात, तो यह है कि राजा साब के पोस्टर से न केवल फिल्म में प्रभास का लुक सामने आया, बल्कि प्रभास के नाम में भी बदलाव किया गया है।

प्रभास का वर्कफ्रंट

प्रभास का वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता आखिरी बार ‘सलार पार्ट एक सीजफायर’ में नजर आए। उनकी इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सलार के बाद प्रभास अब निर्देशक मारुति के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम ‘द राजा साब’ है। इसके अलावा अभिनेता नाग अश्विन के जरिए निर्देशित साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी प्रतिभाओं को एक साथ लाया गया है, जिनमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन शामिल हैं।

Back to top button