Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bell Bottom Collection : अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

मुंबई – अक्षय कुमार की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। वह हर साल अपने फैंस के लिए 4-5 फिल्में लेकर आते हैं। लंबे समय के बाद अक्षय की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। पहले ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी मगर अक्षय ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया। महामारी के चलते ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।

बेल बॉटम का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। पहले दिन की तुलना में थोड़ा कम बिजनेस किया है। उम्मीद की जा रही थी कि इस दिन फिल्म का बिजनेस पहले दिन की तुलना में बढ़ेगा मगर ऐसा हो नहीं पाया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बेल बॉटम ने दूसरे दिन लगभग 2.50 करोड़ के बीच में बिजनेस किया है। पहले दिन की तुलना में ये थोड़ा कम हुआ है। मुहर्रम की छुट्टी होने का भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिला है।

रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली एनसीआर में फिल्म में थोड़ी ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं पंजाब में इसका बार गिरा है। फिल्म अब तक लगभग 5.50 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।

Back to top button