Viral Video : बिल्ली ने कबूतर को कर लिया किस, कबूतर रह गया हैरान

नई दिल्ली – सोशल मीडिया की दुनिया में अगर आप एक्टिव हैं, तो आपने आए दिन एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो जरूर देखे होंगे. इनमें से कुछ हंसाने और गुदगुदाने वाले होते हैं, तो कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है. आप सोच में पड़ जाते हैं कि क्या ऐसा भी हो सकता है? इन दिनों कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो एक बिल्ली और कबूतर का है. जिसमें बिल्ली कबूतर के ठीक पास होती है. इसके बाद जो कुछ भी होता है, उस पर शायद ही आपको अपनी आंखों पर यकीन होगा.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छप्पर पर कबूतर और बिल्ली दिखाई दे रही है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिल्ली कबूतर को खाने के इरादे से उसकी ओर दबे पांव से बढ़ रही है. हैरानी की बात है कि बिल्ली को सामने से आते हुए देखने के बाद भी कबूतर उड़ता नहीं है. बिल्ली धीरे-धीरे कबूतर के बिल्कुल नाक के पास पहुंच जाती है. इसके अगले ही पल जो कुछ भी होता है, वह हैरान कर देने वाला होता है. कबूतर को झपटने की बजाए बिल्ली उसकी चोंच पर किस कर वहां निकल जाती है. तो आइए आप भी देखिए ये हैरान कर देने वाला वीडियो.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, बेहद सुंदर नजारा…बिल्ली न कबूतर को पास आकर किस कर लिया, वह उसे खाना नहीं चाहती थी. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि कभी-कभी अपने डर का सामना करना अच्छा होता है. कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.