x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रानू मंडल ने ट्रेंडिंग सॉन्ग कच्चा बादाम पर बनाया वीडियो, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सोशल मीडिया पर इन दिनों बंगाली सॉन्ग ‘कच्चा बदाम’ काफी ट्रेंड कर रहा है। हर कोई सोशल मीडिया स्टार इस गाने पर रील बनाकर शेयर करने में लगा हुआ है। इस गाने पर रील बनाकर कई सोशल मीडिया स्टार अपने वीडियोज पर लाखों करोड़ों व्यूज कलेक्ट कर चुके हैं। ऐसे में लता मंगेशकर का एक गाना गाकर रातोंरात स्टार बनने वाली म्यूजिक आर्टिस्ट रानू मंडल ने भी ‘कच्चा बदाम’ गाने पर एक रील बनाई है।

रानू मंडल का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया है। 50 हजार के करीब लोग उनके वीडियो को देख चुके हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। रानू मंडल के वीडियो पर यूजर्स ने खूब गुस्सा निकाला है। यूजर्स का मानना है कि रानू मंडल ने इस गाने की दुर्गती कर दी है। एक यूजर ने तो कमेंट में लिखा है, “RIP Badam song” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में कहा है, “Om Shanti Badam”

बता दें कि रानू मंडल वहीं महिला हैं, जो लता मंगेशकर के गाने ‘एक प्यार का नगमा है’ को गाने के बाद रातोंरात स्टार बन गई थी। रानू मंडल ने हिमेश रिशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के लिए कुछ गाने भी गाए थे, लेकिन आजकल रानू मंडल के तारे गर्दिश में हैं। अब वो अपनी सुरीली आवाज के लिए नहीं जानी जाती हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर बंगाली सॉन्ग कच्चा बदाम खूब ट्रेंड कर रहा है। वैसे हकीकत में ‘कच्चा बदाम’ गाना सबसे पहले मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर ने गाया। वो गली-गली इस गाने के गाकर मूंगफली बेच रहे थे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उसपर कई म्यूजिक कंपोजर ने गाना बना दिया। इतना ही नहीं भोजपुरी में भी इस वीडियो पर एक गाना बन गया। इंस्टाग्राम पर तो इस गाने की रील्स की भरमार हो गई है।

Back to top button