Close
मनोरंजन

Kajal Aggarwal दिखाई नन्हें नवाब की झलक -तस्वीरें

मुंबई – काजल अग्रवाल ्कुछ दिनों पहले ही मां बनी हैं। अदाकारा ने मदर्स डे के दिन अपने बेटे नील की पहली झलक फैंस को दिखाई थी। हालांकि इस तस्वीर में उनके बेटे नील का चेहरा नहीं नजर आया। बावजूद इसके ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई रही। इस तस्वीर के बाद भी अदाकारा काजल अग्रवाल के फैंस का मन उनके बेटी की झलक देखने से नहीं भरा है।

फिल्म स्टार काजल अग्रवाल की बहन निशा अग्रवाल ने उनके बेटे की एक और प्यारी सी झलक फैंस को दिखाई है। निशा अग्रवाल ने ये तस्वीर अपनी इंस्टस्टोरी पर शेयर की है।शेयर की गई तस्वीर में निशा अग्रवाल बेबी नील को गोद में संभाले हुए दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अदाकारा निशा अग्रवाल ने कैप्शन देकर लिखा, ‘सुकुन.. काजल अग्रवाल, जल्दी मेरे खुशी के बंडल को मुझे दे दो।’ इस तस्वीर पर खुद अदाकारा काजल अग्रवाल ने रिएक्ट करते हुए प्यार वाली इमोजी शेयर की है। यहां देखें अदाकारा निशा अग्रवाल की बेबी नील के साथ क्यूट तस्वीर।

अदाकारा काजल अग्रवाल इन दिनों अपने मदरहुड को जमकर एन्जॉय कर रही हैं। अदाकारा ने सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए हुई है। वो अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त परिवार और बेबी नील को दे रही हैं। काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने इसी साल अप्रैल महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। काजल अग्रवाल जल्दी ही फिल्म उमा में नजर आएंगी। इसके बाद अदाकारा काजल अग्रवाल फिलहाल फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। प्रेग्नेंसी की वजह से अदाकारा की नागार्जुन स्टारर फिल्म द घोस्ट से छुट्टी हो चुकी है। इसके अलावा भी उनके हाथ इक्का-दुक्का फिल्में थी जिनमें से अदाकारा को रिप्लेस कर दिया गया है।

Back to top button