Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फराह खान की पार्टी में शादी से पहले ही सिंदूर लगाए पहुंचीं थीं ऐश्वर्या राय, खुद दे ले तस्वीर

मुंबई – फराह खान बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्रार और फिल्ममेकर हैं. फराह ने सोशल मीडिया पर बरसों पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रानी मुखर्जी, फरहान अख्तर और उनके भाई साजिद खान ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं तो वहीं करण जौहर सिंपल कपड़ें में गोलू-मोलू तो ऐश्वर्या राय मांग भर सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं, जबकि उस समय उनकी शादी भी नहीं हुई थी.

ऐश्वर्या के सिंदूर लगाने की वजह खुलासा करते हुए फराह खान ने करण की तस्वीर को भी अपने मजेदार अंदाज में दुर्लभ बताया है. फराह खान ने साल 2001 में मुंबई में अपना पहला घर खरीदा था. अपने गृह प्रवेश की दावत में बॉलीवुड फ्रेंड्स को बुलाया था. इस मौके पर ली गई तस्वीर कोरियोग्राफर ने अपने एल्बम से शेयर किया है. इस तस्वीर में फराह तो नजर नहीं आ रही हैं लेकिन सभी काफी खुश दिख रहे हैं. रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय ब्लैक कलर के आउटफिट में काफी ट्रिम-स्लिम दिख रही है. सबसे ज्यादा सवाल ऐश्वर्या को देखकर हो रहा है, क्योंकि उस समय तो उनकी शादी भी नहीं हुई थी और पार्टी में सिंदूर लगाकर पहुंच गई थीं.

फराह खान ने इस थ्रोबैक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘हाउसवार्मिंग 2001 में जब मैंने पहला घर खरीदा था. P.S. ऐश्वर्या राय सीधे देवदास की शूटिंग से आई थीं इसलिए सिंदूर लगा है. और करण जौहर की दुर्लभ तस्वीर में जिसमें वे बिना डिजाइनर कपड़ों के हैं’. फराह खान के इस पुरानी तस्वीर को देख करण जौहर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए और हैरानी जाते हुए लिखा ‘ओह माय गॉड!!!’. तो फराह खान ने रिप्लाई देते हुए कहा कि ‘बहुत क्यूट थे तुम’.

बता दें कि ऐश्वर्या राय की अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से साल 2007 में शादी हुई थी. फराह खान की ये तस्वीर साल 2001 की है. बता दें कि इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ की शूटिंग चल रही थी. ये फिल्म 12 जुलाई 2002 में रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट हुई थी.

Back to top button