Close
मनोरंजन

तारक मेहता के अय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबिता देती है मात

मुंबई – ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का ना सिर्फ अपना अलग फैन बेस है बल्कि ये सफलता के तमाम कीर्तिमान गढ़ चुका है. कोई एक किरदार नहीं बल्कि हर किरदार का अपना अलग महत्व है और दर्शक भी सभी किरदारों को मन से पसंद करते हैं. ऐसा ही एक किरदार है मिस्टर ‘अय्यर’ यानि कि तनुज महाशब्दे(Tanuj Mahashabde) का. हाल ही में खबरें आई हैं कि 42 साल की उम्र में तनुज ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘अय्यर’ का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे असल जिंदगी में किसी को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। इस खबर के बाद उनके फैंस काफी उत्सुक हैं और जानना चाहते हैं कि असल जिंदगी में उनकी होने वाली पत्नी कौन हैं।

तनुज महाशब्दे की होने वाली पत्नी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन खबर है कि उनकी मंगेतर बेहद खूबसूरत हैं। तनुज की मंगेतर हॉटनेस के मामले में ‘बबीता जी’ से भी दो कदम आगे हैं। फिलहाल तनुज महाशब्दे ने अपनी होने वाली पत्नी का चेहरा या उनका नाम फैंस के साथ साझा नहीं किया है। फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि वे जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाएंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे।

Back to top button