Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फैशन के चक्कर में दिख गया सब कुछ! Priyanka Chopra का Oops Moment

मुंबई – बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने नाम का डंका बजाने वाली हसीना प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस अपनी जानदार एक्टिंग के अलावा अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं और जब से उन्होंने हॉलीवुड में अपने कदम रखे हैं, तभी से उनके स्टाइल में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन आ गया है. हालांकि कभी-कभार ज्यादा एक्सपेरिमेंटल होना भी खतरे को बुलावा देता है.

पीसी स्टाइल के चक्कर में कभी-कभी खुद पर ही भारी पड़ जाता है और ऐसा ही हुआ जब प्रियंका एक अवॉर्ड फंक्शन में ऐसे कपड़े पहनकर पहुंच गईं कि वो चाहते हुए भी अपना ऊप्स मोमेंट नहीं छुपा पाईं. दरअसल, एक अवॉर्ड फंक्शन में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इतनी ज्यादा बोल्ड ड्रेस पहनी ली थी कि उन्हें खुद ही बार-बार अपनी ड्रेस को संभालना पड़ रहा था. एक्ट्रेस की इस ड्रेस का कट इतना ज्यादा डीप था कि जिसमें उनकी बॉडी का हिस्सा साफ नजर आ रहा था. इस घटना के बहुत से फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे और कई लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे थे. हालांकि एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं और प्रियंका ने ड्रेस से मैचिंग हाई हील्स पहनी हुई थीं.

इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी थाई हाई कट ड्रेस में खुद को काफी अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थीं. वह बार-बार अपनी ड्रेस को ठीक कर रही थीं और इसी दौरान वो ऊप्स मोमेंट की शिकार हो गईं. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मदरहुड को इंजॉय कर रही हैं. जन्म के 100 दिन बाद उनकी बेटी मालती मैरी घर लौटी और इस बात की जानकारी उन्होंने मदर्स डे पर दी थी.

Back to top button