x
मनोरंजन

पाकिस्तान में नहीं टूटेगी राज कपूर की हवेली,मालिकाना हक मांगने वाले केस में दिया ये फैसला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कपूर हवेली के नाम से प्रसिद्ध राज कपूर का पैतृक घर पेशावर के प्रसिद्ध किस्सा ख्वानी बाज़ार में स्थित है. इसे 1918 और 1922 के बीच अभिनेता के दादा दीवान बशेश्वरनाथ कपूर ने बनवाया था. राज कपूर और उनके चाचा त्रिलोक कपूर का जन्म यहीं हुआ था. ऋषि कपूर और उनके भाई रणधीर ने 1990 के दशक में हवेली का दौरा किया था.

पेशावर हाईकोर्ट के न्यायाधीश इश्तियाक इब्राहिम और न्यायाधीश अब्दुल शकूर की पीठ ने बृहस्पतिवार को याचिकाकर्ता के स्वामित्व दावे से जुड़े मामले को खारिज कर दिया. यहां प्रसिद्ध किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित दिवंगत बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार की हवेली के अधिग्रहण की प्रक्रिया से संबंधित इसी अदालत के पहले के फैसले के मद्देनजर में उच्च न्यायालय ने राज कपूर की हवेली पर स्वामित्व से संबंधित याचिका को खारिज कर दिया.

पाकिस्तान में स्थित कपूर हवेली से यूं तो कपूर परिवार के सभी लोगों को जुड़ाव है लेकिन इससे राज कपूर का एक खास जुड़ाव है. दरअसल, इसी हवेली में राज कपूर और उनके अंकल त्रिलोक कपूर का जन्म हुआ था. ऐसे में हमेशा से राज कपूर का इस हवेली से विशेष लगाव था. इस हवेली को पृथ्वीराज कपूर यानी की राज कपूर के दादा दीवान बशेश्वरनाथ कपूर ने बनवाया था. वे पुलिस अफसर के और पेशावर में उनकी पोस्टिंग थी. बताया जाता है उसी दौरान 1918 से 1922 के बीच में इस हवेली को बनाया गया था. 90 के दशक में ऋषि और रणधीर कपूर इस हवेली को देखने भी गए थे.हवेली काफी खराब स्थिति में है लेकिन इसे ऐतिहासिक धरोहर मानते हुए संरक्षित करने का निर्णय लिया गया है.

Back to top button