x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

टमाटर के दाम ने Shilpa Shetty के दिल की ‘धड़कन’ बढ़ाई ,Video हुआ वायरल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शिल्पा शेट्टी फिल्मों में भले ही एक्टिव न हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी के बाद शिल्पा शेट्टी ने भी टमाटर के बढ़े हुए दाम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हालांकि उन्होंने इतनी मजेदार रील बनाई जिसे देखकर फैंस भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। टमाटर की कीमत बढ़ने की वजह से कई घरों की रसोई से यह गायब हो गया है। 130-200 के बीच टमाटर कई जगहों पर मिल रहा है। सोशल मीडिया पर टमाटर के बढ़े दाम ( tomatoes price) को लेकर मीम्स और रील्स बनाए जा रहे हैं। बॉलीवुड के सितारे भी इसे लेकर अब वीडियो और रिल्स बनाने लगेंगे हैं। सुनील शेट्टी के बाद अब शिल्पा शेट्टी टमाटर के दाम पर रील्स बनाया है।

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

टमाटर के बढ़ते दाम ने आम आदमी की पॉकेट ढीली कर दी है। कभी 20 रुपए में बिकने वाले टमाटर के दाम आजकल आसमान छू रहे हैं। टमाटर के दाम का असर सिर्फ आम आदमी की लाइफ पर नहीं पड़ रहा है, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी टमाटर के बढ़े दामों पर अपनी परेशानी दिखाने से पीछे नहीं हटे। शिल्पा शेट्टी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वो सुपरमार्केट में शॉपिंग करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,’टमाटर के दाम मेरी धड़कन को बढ़ा रहे हैं।’ वीडियो में वो टमाटर को जैसे ही उठाती हैं उनकी फिल्म ‘धड़कन’ का डायलॉग ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, खबरदार जो मुझे छूने की कोशिश की’ बजने लगता है। फिर शिल्पा टमाटर को वापस रख देती हैं और चली जाती हैं।

शिल्पा का ये मजेदार वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को उनका ये अंदाज पसंद रहा रहा है। हालांकि कुछ लोग कहते हैं कि मैम आपके लिए सोने का टमाटर भी कम महंगा लगेगा। वहीं एक यूजर ने लिखा,’अमीरो को क्या फर्क पड़ता है टमाटर के बढ़े दाम से।’ वहीं एक ने लिखा,’मिडल क्लास को बहुत फर्क पड़ता है टमाटर के दामों से पर आप जैसे अमीरों को भी फर्क पड़ता है आज पता चला।’ एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “टमाटर ऐसा फील कर रहा है- अंजलि: मैं तुम्हें छू लूं ये हो नहीं सकता, तुम मुझे छू लो ये मैं होने नहीं दूंगा”। दूसरे यूजर ने लिखा, “अंजलि तुम्हारा कोई हक नहीं है मुझपर”। अन्य यूजर ने लिखा, “जरा मैडम आप बताएंगी टमाटर का क्या दाम चल रहा है?”। एक अन्य यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, “शिल्पा मैम, टमाटर के रूप में अपनी ही आवाज सुनकर डर गई”।

Back to top button