Close
टेक्नोलॉजी

डाउन हुआ Twitter, इन यूजर्स को आ रही परेशानी

नई दिल्ली – सोशल मीडिया ऐप ट्विटर फिर एक बार डाउन हो गया है। दरअसल लैपटॉप और डेस्कटॉप यूजर्स ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि वो Twitter के कई फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। Downdetector के मुताबिक करीब 6000 से ज्यादा यूजर्स ने इस तरह की शिकायत दर्ज की है।

आउटेज मॉनिटर करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, सुबह से ही कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि Twitter सही से काम नहीं कर रहा है। कुछ यूजर की शिकायत है कि वो किसी का प्रोफाइल नही देख पा रहे तो वहीं कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि फीड अपलोड नहीं हो रहा। ज्यादातर शिकायत डेस्कटॉप और लैपटॉप इस्तेमाल करने वालों की है। बता दें कि मोबाइल वर्जन पर ये सही काम कर रहा है।

Back to top button