Close
टेक्नोलॉजी

स्मार्टफोन के इस सेटिंग को बदलकर बार-बार फोन नहीं करना पड़ेगा चार्ज

मुंबई – बदलते समय के साथ स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा एडवांस होती जा रही है। फ़िलहाल स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां फोन के साथ-साथ उनकी बैटरी पर भी काम कर रही है। जैसे-जैसे फोन स्मार्ट हुए है तो अधिक फीचर्स होने की वजह से बैटरी की खपत भी बढ़ गई है।

फोन को बार-बार चार्ज पर लगाकर परेशान है तो ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है। ऐसे में बार-बार फोन चार्जिंग पर लगाना पड़ता है। फोन चार्ज करने पर हम नोटिस करते है कि कभी फोन जल्दी चार्ज हो जाता है, तो कभी फोन चार्ज होने में काफी समय लग जाता है। आप एंड्रॉइड डिवाइस की बैटरी का ज्यादा इस्तेमाल कर सकते है। आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने और चार्जिंग को लंबे समय तक चलाने के लिए इन तरीकों का पालन कर सकते है। वैसे तो आपके फोन की बैटरी लाइफ आपके स्मार्टफोन के टाइप पर निर्भर करती है।

ये सेटिंग फोन के डेवलपर ऑप्शन में होती है, जिसे पहले एक्टिव करना होता है। इस सेटिंग को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले फोन की Settings में जाकर About phone में जाएं। यहां पर सबसे नीचे आपको Build number पर 7-8 बार टैब करना होगा। जिसके बाद Developer options आ जाएगा। इस ऑप्शन के अंदर फोन से जुड़ी कई सीक्रेट सेटिंग होती है। आपके फोन में Developer options नज़र आने लगे तब इसे ओपन करें। अब Developer options में नीचे की तरफ Networking के ऑप्शन में Select USB configuration का ऑप्शन होता है, इसे ओपन करें। इसमें MTP ऑटो सिलेक्ट होता है। जहां से आपको Charging को सिलेक्ट करना है। अब आप Charging को सिलेक्ट करके पीछे आ जाएं और फिर Developer options से भी बाहर निकल जाएं। इसके बाद, एक बार फिर इस ऑप्शन में जाकर चेक कर लें कि Charging सिलेक्ट है या नहीं। इसके बाद आपको फोन पहले से फास्ट स्पीड में चार्ज होता नजर आएगा और आपको बार-बार चार्ज पर लगाने के झंझट से छुटकारा भी मिल जाएगा।

ऐसी सेटिंग्स का चयन करें जिसमें बैटरी की खपत कम हो। इसके लिए आप अपनी डिवाइस के हिसाब से चयन कर सकते है। अपनी स्क्रीन को जल्द से जल्द बंद होने देना चाहिए। स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम कर दें। ब्राइटनेस को ऑटोमैटिकली बदलने के लिए सेट कर सकते है। कीबोर्ड के साउंड या वाइब्रेशन बंद करना चाहिए। जो ऐप्स ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करती है तो उन पर प्रतिबंध होना चाहिए। एडेप्टिव बैटरी या बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को टर्न ऑन करें। अनयूज्ड अकाउंट को डिलीट कर दें। इन सेटिंग्स को बदलने के लिए अपने स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर की हेल्प साइट पर जाएं।

बैटरी को लंबे समय तक कैसे चलाएं :
– बैटरी सेवर और लो पावर मोड को चालू रखिए।
– उन चीजों को करने से बचें जिससे स्क्रीन ऑन रहती है।
– फोन को लगातार इंटरनेट से कनेक्ट न रखें।
– बहुत ज्यादा जानकारी संसाधित करने वाली चीजों से बचें।
– कनेक्टिविटी और लोकेशन को लिमिटेड रखें।
– अपने स्मार्टफोन को रिस्टार्ट (रिबूट) करें।
– एंड्रॉयड अपडेट्स के लिए चेक करें।
– ऐप अपडेट्स को चेक करें।
– फैक्टरी सेटिंग्स को रीसेट करें।

Back to top button