Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ऑस्कर्स में दीपिका पादुकोण के टैटू के दीवाने हुए लोग-फोटो

मुंबई – वैसे दीपिका पादुकोण अपने स्टाइल सेंस से कभी निराश नहीं करती हैं. इस बार भी सबसे बड़े अवॉर्ड शो में वो किस अंदाज में नजर आएंगी ये हर कोई देखना चाहता था. दीपिका ने अपने ब्लैक लेडी लुक से सबका दिल जीत लिया. लेकिन सारा ध्यान खींच ले गया उनके कान के पीछे बना टैटू. जो दीपिका पादुकोण के इस ग्लैमरस लुक में एक मिस्ट्री एलिमेंट एड कर रहा था. जिसे देखकर हर कोई ये जानना चाहता था कि क्या है दीपिका पादुकोण की इस टैटू की खासियत.

दीपिका पादुकोण की इस ड्रेस की खास बात यह भी है कि इसमें उनका नया टैटू रिवील हो गया है.दीपिका पादुकोण ने सालों पहले अपनी पीठ पर एक टैटू बनवाया था, जिसे उन्होंने बाद में मिटवा दिया था। हालांकि एक बार फिर से उन्होंने अपने शरीर पर टैटू गुदवाया है, जो ऑस्कर्स के दौरान रिवील हुआ है.

दीपिका पादुकोण का ये टैटू रणबीर कपूर के लिए था। उन्होंने गर्दन पर आरके लिखवाया था.जब रणबीर कपूर के साथ उनका ब्रेकअप हो गया तो उन्होंने उसे हटवा दिया। इसके बाद से दीपिका पादुकोण ने कभी भी अपने शरीर पर टैटू नहीं गुदवाया, उस हादसे के सालों बाद दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर से अपने शरीर पर टैटू बनवाया है.दीपिका पादुकोण ने अपने कान के पीछे टैटू बनवाया है.दीपिका के कान के पीछे 82E लिखा हुआ है.

दीपिका पादुकोण की गर्दन पर लिखा है 82°E. ये जानने के बाद सवाल कम नहीं हुए. अब फैन्स ये जानना चाहते हैं कि आखिर इस टैटू का मतलब क्या है. आप भी इसी सवाल जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण 82°E स्किनकेयर ब्रांड की को फाउंडर है. इसलिए दीपिका पादुकोण ने इस नाम का टैटू बनवाया. ऑस्कर में अवॉर्ड प्रेजेंट करने के साथ ही दीपिका पादुकोण ने उस इंटरनेशनल मंच पर टैटू के बहाने इस ब्रांड को भी प्रमोट कर दिया.

Back to top button