Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Runway 34 का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, सालो बाद एक साथ दिखे अमिताभ बच्चन और अजय देवगन

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ का मोशन पोस्टर सामने आ गया है। इस फिल्म के पोस्टर में दोनों सुपरस्टार एक्शन में नजर आ रहे हैं। हवाई जहाज की गड़गड़ाहट और रनवे के बीच खड़े अजय-अमिताभ बच्चन के माथे पर शिकन से फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं।

इस मोशन पोस्टर को अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसपर फैंस लगातार कमेंट कर रहे है और पूछ रहे है कि, इस फिल्म का ट्रेलर कब आएगा। इससे साफ जाहिर हो गया कि, मोशन पोस्टर ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वहीं अजय देवगन ने भी फिल्म ‘रनवे 34′के मोशन पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें अजय देवगन का लुक भी काफी जबरदस्त नजर आ रहा है। अजय देवगन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमने फ्लाइट के फूड को काफी सीरियसली ले लिया। रनवे 34- की शूटिंग खत्म। अब मिलेंगे मूवी पर’।

इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया और कैप्शन में लिखा, 29 अप्रैल 2022। आपको बता दें, इस फिल्म में अजय देवगन ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन के साथ-साथ बोमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह और अंगीरा धर भी अहम रोल में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन और अजय देवगन पहले भी एक साथ काम कर चुके है जिसमें उनकी फिल्म मेजर साहब, खाकी शामिल है लेकिन ऐसा पहली दफा हो रहा है कि, अमिताभ बच्चन उनकी डायरेक्ट की हुई फिल्म में काम कर रहे हैं।

इस फिल्म को लेकर अजय देवगन काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और दर्शकों के रिस्पॉन्स को जानने के लिए बेताब है। जैसे फिल्म के पोस्टर को पसंद किया जा रहा है उससे कह सकते है कि, फिल्म का ट्रेलर और फिल्म भी जबरदस्त होने वाली है जिसका फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Back to top button