Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मीरा चोपड़ा ने शादी के जोड़े के लिए चुना लाल रंग दिखी चांद का टुकड़ा

मुंबई – प्रिंयका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा अब मिस से मिसेज बन गई हैं। मीरा चोपड़ा ने बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल संग जीने मरने की कसम खा ली है। 12 मार्च को मीरा और रक्षित ने जयपुर में परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए।अब कपल शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है जिसपर आप अपना दिल हाल बैठेंगे। मीरा सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हनिया बनीं।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

रक्षित की हुईं मीरा चोपड़ा

मीरा चोपड़ा ने शादी के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दूल्हेराजा रक्षित के साथ वेडिंग फोटोज शेयर की हैं। फोटो सीरीज में ब्राइडल एंट्री से वरमाला तक की झलकियां हैं। पहली फोटो रक्षित और मीरा के वरमाला की है। अभिनेत्री ने अपने पति को छेड़ने के लिए अपना सिर पीछे किया, ताकि रक्षित वरमाला डाल न सके।

मीरा चोपड़ा ने ली शानदार ब्राइडल एंट्री

दूसरी तस्वीर भी वरमाला की है, जिसमें फाइनली रक्षित ने अपनी लेडी लव को माला पहना दी। एक फोटो मीरा की ब्राइडल एंट्री की है। ‘द हैप्पिएस्ट’ ब्राइड ने नाचते हुए ब्राइडल एंट्री ली। एक तस्वीर वरमाला के बाद की है, जिसमें दोनों खुशी-खुशी कैमरे की ओर पोज दे रहे हैं और उन पर फूलों की बारिश हो रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कैसा था वेडिंग लुक

बात करें एक्ट्रेस के वेडिंग लुक की तो जहां एक तरफ कुछ महीने पहले उनकी बहन परिणीति ने अपनी शादी के लिए आइवरी रंग का लहंगा चुना था, तो वहीं मीरा ने प्रियंका चोपड़ा की तरह ही अपनी शादी के दिन चटक लाल रंग का लहंगा पहना था। अपने लहंगे के साथ उन्होंने खूबसूरत सा ऑरेंज रंग का दुपट्टा भी कैरी किया था। ये लहंगा सब्यसाची के कलेक्शन से लिया गया था।मीरा के इस लाल लहंगे पर गोल्डन रंग का हैवी वर्क था। अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गले में हैवी चोकर, माथे पर खूबसूरत सा मांगटीका, कान में झुमके, नाक में नथ और हाथ में कलीरे पहने थे।

सब्यसाची के लिबास में सजीं मीरा चोपड़ा

बॉलीवुड में आजकल दुल्हनें पेस्टल कलर्स के आउटफिट में शादी कर रही हैं, लेकिन मीरा ने पुरानी परम्परा को बनाए रखते हुए लाल जोड़े में सजना चुना। वह सब्यसाची के लाल लहंगे में रॉयल दुल्हन लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को भारी चोकर, इयररिंग्स, मांग टीका, नथ, कलीरा और लाल चूड़ियों से पूरा किया। दुल्हन के अवतार में मीरा बहुत ही सुंदर लग रही हैं। वहीं, रक्षित ऑफ-व्हाइट शेरवानी में अपनी लेडी लव के साथ जच रहे हैं।

बेहद हैंडसम लगे रक्षित केजरीवाल

दूल्हा बने रक्षित केजरीवाल ने इस खास दिन ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी थी। अपने लुक को कूल बनाने के लिए ब्लैक ग्लासेस पहने थे। उन्होंने अपने गले में एक मल्टीलेयर नेकपीस भी कैरी किया था। ये दोनों ही अपनी शादी में काफी खूबसूरत लग रहे थे।

Back to top button