x
खेल

सेरेना विलियम्स चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुईं बाहर, फेडरर पहुचे दूसरे राउंड में


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना वायरस महामारी के बीच पॉपुलर टेनिस चैंपियनशिप विम्बलडन की सफल वापसी हो गई। टूर्नामेंट के दूसरे दिन दुनिया के पूर्व नंबर-1 और आठ बार के विम्बलडन चैंपियन रोजर फेडरर ने दूसरे राउंड में जगह बना ली। लेकिन, दुनिया की सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों से सेरेना विलियम्स चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

सेरेना विलियम्स की टक्कर अलेक्सांद्रा सासनोविच के साथ थी और पहले सेट में ही उन्हें चोट लग गई। चोटिल होने के बाद सेरेना को रिटायर हर्ट होना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सेरेना हालांकि मैच की शुरुआत से पहले ही चोटिल नज़र आ रही थीं और उनके पैर पर काफी टेप लगे हुए थे। सेरेना विम्बलडन से बाहर होने के बाद बेहद भावुक हो गई थीं।

इधर रोजर फेडरर को हालांकि दूसरे राउंड में पहुंचने में किस्मत का साथ मिला। फेडरर ने चौथे सेट के अंत में चोट के कारण अपने फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी एड्रियन मन्नारिनो के बाहर होने के बाद दूसरे दौर में जगह बनाई। फेडरर ने पहला सेट 6-4 जीता लेकिन वह दूसरा और तीसरा सेट क्रमश: 7-6 और 6-3 से हार गए। वह हालांकि चौथा सेट 6-2 से जीतने में रहे। दो घंटे 44 मिनट तक चले मुकाबले के बाद फेडरर को अंतत: जीत मिली।

Back to top button