x
खेलवर्ल्ड कप

T20 WC : वेस्टइंडीज़ की हार से सदमे में ऑलराउंडर! फिर ले लिया संन्यास


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

दुबई – वेस्टइंडीज़ की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. गुरुवार को मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज (SL vs WI) को श्रीलंका ने 20 रनों से हरा दिया. ये टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की तीसरी हार थी. लगातार करारी हार के बाद टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

वो इस वर्ल्ड कप के बाद नहीं खेलेंगे. बता दें कि 38 साल के ब्रावो 2019 में अपनी रिटायरमेंट को तोड़ कर दोबारा मैदान में पहुंचे थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि वो अपनी टीम को फिर से चैंपियन बनाने के इरादे से वापसी कर रहे हैं. अब तक सभी 7 टी-20 कप में खेलने वाले ब्रावो ने साल 2012 और 2016 में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था.

श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद ब्रावो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरा समय आ गया है. मेरा काफी अच्छा करियर रहा. मैंने 18 साल तक वेस्टइंडीज़ के लिए क्रिकेट खेली. करियर में कुछ उतार-चढ़ाव भी रहे. मैं इस क्षेत्र और कैरेबियाई लोगों का इतने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभारी हूं. मुझे इस बात का गर्व है कि हमलोग विश्व मंच पर अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे’

ब्रावो के मुताबिक आगे भविष्य में वो युवा क्रिकेटरों को आगे लाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मेरे जो भी अनुभव और जानकारी है, युवा खिलाड़ियों को उसे देने की कोशिश करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि सफेद गेंद के प्रारूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है और हमारे लिए ये महत्वपूर्ण है कि हम लोगों का समर्थन करते रहें और उन्हें प्रोत्साहित करते रहें.’

Back to top button