Big news App
खेलट्रेंडिंग

IND vs NZ : श्रेयस अय्यर ने बरसाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड,अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में किया करिश्मा

नई दिल्ली – भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अपने खेल से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अय्यर ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आइए जानते हैं, इस रिकॉर्ड के बारे में.

अय्यर ने इस मैच की पहली पारी में शतक जमाया था और वह डेब्यू में शतक जमाने वाले भारत के 16वें बल्लेबाज बने थे. अय्यर ने दूसरी पारी में फिर कमाल किया और अर्धशतक जमाया. दूसरी पारी में उन्होंने 65 रन बनाए. इसी के साथ वह अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे पहले ये काम दिलावर हुसैन ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में किया था. 1933-34 में खेले गए उस मैच की पहली पारी में दिलावर ने 59 और दूसरी पारी में 57 रन बनाए हैं. सुनील गावस्कर ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर किया था. गावस्कर ने 1970-71 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के सामने बेहतरीन बल्लेबाजी करने में सफल रहे थे. गावस्कर ने पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में नाबाद 67 रन बनाए थे.

श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 65 रनों की पारी खेली, उनकी इसी पारी की वजह से भारत को 283 रनों की बढ़त हासिल हुई है. अय्यर भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में हॉफ सेंचुरी लगाई है. अय्यर ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने कीवी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. अय्यर ने धैर्यपूर्ण पारी खेलकर भारत को मैच जीतने की स्थिती में पहुंचाया.

भारत की दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 65 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने नाबाद 61 रन की पारी खेली. अश्विन ने भी मुश्किल हालात में 32 रन बनाए. अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 22 रनों का अहम योगदान दिया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close