Close
ट्रेंडिंगभारत

युवाओं के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ – सोशल मीडिया पर हमेशा किसी ना किसी मामले को लेकर माहौल जरूर गरमाया रहता है। कभी किसी की तस्वीर चर्चा में रहती है, तो कभी किसी का वीडियो छाया रहता है। कुछ की लोग जमकर तारीफ करते हैं, तो कुछ का मजाक भी बनता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से सीएम भूपेश बघेल सोशल मीडिया पर लगातार छाए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो गोवर्धन पूजा के अवसर पर कोड़े खाते हुए नजर आए थे। इस दौरान वह सदियों पुरानी परंपरा को निभा रहे थे, जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की थी। वहीं, अब सीएम 60 साल की उम्र में फुटबॉल खेलते नजर आए। सीएम का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। इस तस्वीर को सीएम बघेल ने खुद अपने अकाउंट से शेयर की है।

तस्वीर में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि सीएम भूपेश बघेल फुटबॉल पर किक मारते हुए नज़र आ रहे हैं. वर्तमान में भूपेश बघेल की उम्र 60 साल की है. छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित फुटबॉल स्टेडियम का उद्घाटन करने आए थे. उद्घाटन के दौरान वो फुटबॉल भी खेलने लगे.

भूपेश बघेल की फ़ोटो को करीब हज़ारों लोगों ने लाइक किया है, वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्या बात है, वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- वाकई में बेहतरीन शॉट है मुख्यमंत्री महोदय.

Back to top button