x
भारत

सावधान!! हरियाणा में आये 40 से ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

चंडीगढ़ – हालही में एक तरफ कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पुरे देश को अपने चुंगल में फसा लिया हैं उसी बीच एक और चौकाने वाली बीमारी सामने आयी। हर रोज ब्लैक फंगस के नए मामले सामने आ रहे हैं जिससे लोगो में खौफ का माहौल बनता जा रहा हैं।

कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस से पीड़ित कई मरीजों के मामले सामने आये। इस महामारी के बीच हरियाणा में ब्लैक फंगस का जाल फैलने लगा है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ा दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से ठीक होने के बाद अब ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिन्हें शुगर की तकलीफ हो।

हालही में हरियाणा की PGI रोहतक के बाद करनाल स्थित कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी ऐसे दो मरीजों को दाखिल किया है जिनकी एक-एक आंख पर फफूंद बढ़ने लगी है। पिछले एक सप्ताह से ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आये जिसके बाद से बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां बाजार से कम होने लगी हैं। विशेषज्ञों की राय है कि सरकार को कालाबाजारी से पहले ही इस पर फैसला लेना चाहिए ताकि इसे रोका जा सके और मरीजों को आसानी से दवा मिल सके।

पीजीआई में करीब 20 मरीज जो ब्लैक फंगस से पीड़ित हे उनका इलाज चल रहा हैं। इनमें से कुछ लोगों की आंख चली गई तो किसी का कान और दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब करनाल मेडिकल कालेज में भी दो ऐसे मरीजों की पहचान की गई है, जिनको फंगस इंफेक्शन हो गया है। दोनों को शुगर है और कोरोना से ठीक होने के बाद ऐसा हुआ है। एक व्यक्ति की आंख पर फंगस फैल चुकी है, जबकि दूसरी की अभी शुरुआत हुई है। फ़िलहाल दोनों का इलाज चल रहा हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य निर्देशक के मुताबिक राज्य स्वास्थ्य विभाग के पास अभी तक ऐसा कोई डाटा नहीं है कि राज्य के किस जिले में ब्लैक फंगस के कितने मरीज मिले हैं। फ़िलहाल ब्लैक फंगस को लेकर विभाग अलर्ट है।

Back to top button