Close
कोरोनामनोरंजन

Sad News: धर्मेश हुए कोरोना पॉजिटिव

मुंबई – आम नागरिकों के साथ बॉलीवुड स्टार्स और सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। थोड़े दिनों पहले ही ” डांस दीवाने 3 ” के 18 क्रू मेम्बर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते माधुरी दीक्षित मालदीव में छुट्टियां मानाने पहुंच गयी थी। इस शॉ में माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलाण्डे और तुषार कालिया जज के रोल में हैं।

View this post on Instagram

A post shared by D 👽 (@dharmesh0011)

धर्मेश कहीं दिनों से शूटिंग में व्यस्त थें । जिसके चलते धर्मेश को कमर में सूजन आ गयी थी। धर्मेश की तबियत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी जिसके चलते उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। धर्मेश का हालही में रिपोर्ट आ चूका हैं और वे कोरोना पॉज़िटिव पाए गये है। फ़िलहाल धर्मेश आराम पर हैं। और घर में ही क्वारनटाइम हैं।

थोड़े दिन पहले ही कोरोना के बढ़ते जा रहे प्रभाव के चलते TV सीरियल और फ़िल्म के शूटिंग को लेकर काफी नये नियमों को लागु किया हैं। जिसमे वीकेन्ड में शनि-रवि के अलावा सोम से शुक्र में शूटिंग की अनुमति दी हैं।

Back to top button