Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

गब्बर की बेटी की हॉट अदाओं ने सबको मार डाला, देखें नशीली तस्वीरें

मुंबई – 1990 की सबसे सुपर हिट फिल्म शोले का ये डायलॉग सो जाओ वरना गब्बर आ जाएगा इससे सब आज भी याद करते है। ‘गब्बर’ का किरदार निभाने वाले अमजद खान की बेटी अहलम खान इन दिनों सुर्खियों में है। 20 साल के लंबे फिल्मी करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम करनेवाले अमजद खान के बच्चों को लोग कम ही जानते हैं।

अमजद खान के तीन बच्चे हुए, दो बेटे और एक बेटी। बेटी का नाम अहलम खान है। अहलम किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं। अहलम की खूबसूरती देख अब फैंस पागल होने लगे है। अहलम भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभी वो थियेटर के जरिए अभिनय से जुड़ी हुई हैं। वे साल 2005 में ‘रिफ्लेक्शन’ नाम की एक फिल्म में नजर आई थीं। ‘रिफ्लेक्शन’ मलयाली सुपरस्टार मोहनलाल की शॉर्ट फिल्म थी। बाद में भी वे एक अहलम ने मार्कंड देशपांडे की एक फिल्म में काम किया।

साल 2011 में अहलम ने थियेटर आर्टिस्ट जफर करांचीवाला से शादी कर ली। अहलम खान इन दिनों बतौर थियेटर आर्टिस्ट काम कर रही हैं। वे आज के दौर में भी लाइम लाइट और सोशल मीडिया से दूर हैं।

Back to top button