Close
विश्व

पाकिस्तान में चक्रवात बिपरजॉय की रिपोर्टिंग करते पानी में कूदा रिपोर्टर

नई दिल्ली – यूनान (ग्रीस) के तट पर देर रात प्रवासियों को लेकर जा रही नौका पलटकर डूब गयी. नाव के डूबने से उसमें सवार कम से कम 79 प्रवासियों की मौत हो गयी. वहीं 104 लोगों को बचाया गया है. जबकि कई लोग अब भी लापता हैं. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने यात्री लापता हैं. बचाये गये लोगो में से 25 को ‘हाइपोथर्मिया’ की शिकायत या बुखार के होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी रिपोर्टर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है. अपनी इस रिपोर्टिंग के दौरान तूफान से होने वाले खतरे के बारे में बता रहा है. हैरानी तब होती है जब रिपोर्टर रिपोर्टिंग करते हुए छपाक से पानी में कूद जाता है. हालांकि पानी में जाने के बाद भी पाकिस्तानी पत्रकार रिपोर्टिंग बंद नहीं करता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी में डुबकियां लगा-लगाकर वह गहराई के बारे में बताता है.

पाकिस्तानी रिपोर्टर को कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं आपको पानी में कूदकर बताऊंगा कि पानी कितना गहरा है और कितने नीचे तक जाना पड़ता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पत्रकार अपना नाम अब्‍दुर रहमान बता रहा है.

Back to top button