x
विश्व

जर्मनी में भीषण बारिश, 33 लोगों की मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पश्चिमी जर्मनी के कई हिस्सों में भीषण बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई। जिसमें अब तक कम से कम 33 लोगों के मौत की खबर है, जबकि सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में घरों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही कई इलाकों का संपर्क सड़क मार्ग से कट गया। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक पानी ज्यादा होने की वजह से अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सकता है, लेकिन हालात काफी गंभीर हैं।

गुरुवार को रिपोर्ट की गई मौतों के ज्यादातर मामले नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया और राइनलैंड-पैलेटिनेट राज्यों से थे। इसमें अकेले अहरवीलर के शराब बनाने वाले केंद्र के आसपास बारिश की वजह से 18 लोगों की मौत हुई। राइनलैंड-पैलेटिनेट के छोटे से शहर शुल्ड में चार घर पूरी तरह से बाढ़ के पानी में बह गए, जबकि दो को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही वहां पर 50-70 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राज्य के गवर्नर मालू ड्रेयर ने कहा कि बहुत से लोग मारे गए और बहुत से लापता हैं। उन्होंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी थी। ये वास्तव में विनाशकारी है। कई गांव बाढ़ की वजह से कट गए हैं, जिस वजह से नुकसान का कोई आंकलन नहीं है।

वहीं सोशल मीडिया पर कोब्लेंज के उत्तर-पश्चिम से लगभग 60 किलोमीटर दूर का एक वीडियो फुटेज वायरल हो रहा। जिसमें सड़कों पर ट्रकें और कारें बिखरी हुई पड़ी हैं। इसके अलावा चारों ओर गिरे हुए पेड़ नजर आ रहे हैं। पश्चिमी जर्मन क्षेत्र यूस्किरचेन के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि वहां पर 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि फोन और इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद है।

Back to top button