Close
लाइफस्टाइल

कुत्ते के मालिकों को देना होगा डॉग टैक्स! जान लें ये नियम

नई दिल्ली – आपने इनकम टैक्स, वाटर टैक्स, हाउस टैक्स का नाम तो सुना ही होगा और इनमें से एक टैक्स भी चुकाया होगा। लेकिन क्या आप पर पालतू कुत्ते के मालिक होने के लिए कर लगाया जाता है? प्रयागराज में कुत्ते पालने वालों को डॉग टैक्स देना होता है।

तनाव कम करने के लिए लोग पालतू कुत्ते पालते हैं। उसके साथ समय बिताने से आपका अकेलापन कुछ हद तक कम हो सकता है। लेकिन कुत्ते पालना अब लोगों के लिए बोझ बनता जा रहा है। आप भी सोच रहे होंगे कि इसमें दिक्कत क्या है। अब तक आपने इनकम टैक्स, वॉटर टैक्स, हाउस टैक्स, इलेक्ट्रिसिटी टैक्स और ऐसे कई टैक्स के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने सुना है कि पालतू कुत्ता रखने के लिए टैक्स देना पड़ता है। जी हां, प्रयागराज के डॉग लवर्स के लिए यह बुरी खबर है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुत्तों को पालने के शौकीन लोगों को अब ‘डॉग टैक्स’ देना होगा. प्रयागराज में डॉग टैक्स कलेक्शन टीमों का गठन किया गया है, जो कुत्ते के मालिकों से ‘डॉग टैक्स’ की तलाश कर रही है। इतना ही नहीं, अगर आपने कुत्ता पाल रखा है और सोचा है कि किसी को पता नहीं चलेगा, तो भ्रमित न हों, नगर पालिका के मुखबिर इसकी सूचना निगम के संबंधित विभाग को भेज देंगे और ऐसी स्थिति में आपको भुगतान करना होगा. हर्जाना। आपका कुत्ता जब्त किया जा सकता है।

इस टैक्स का भुगतान करने से पहले कुत्ते के मालिकों को रजिस्ट्रेशन कराना होता है, जिसका चार्ज 1000 रुपए है। यह रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर 7 साल की सजा का प्रावधान है। रेबीज वायरस को लोगों के काटने से फैलने से रोकने के लिए कुत्तों का पंजीकरण जरूरी है। यह सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुत्तों को उनके गले में पहनने के लिए डॉग टैग भी दिया जाएगा जिसे उन्हें अनिवार्य रूप से पहनना होगा।

जब से नगर निगम ने डॉग टैक्स लगाने की घोषणा की है, तब से 500 से अधिक कुत्ते के मालिक सालाना 690 रुपये प्रति कुत्ते जमा कर चुके हैं। डॉग टैक्स जमा करने पर आपको एक बैज मिलेगा, जो आपके डॉग का रजिस्ट्रेशन नंबर रिकॉर्ड करेगा। यह कहानी का अंत नहीं है। कुत्ते के मालिक जो 690 रुपये प्रति वर्ष का भुगतान नहीं करते हैं उन्हें 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा। अब आप सोचेंगे कि 690 जैसी राशि कोई बड़ी बात नहीं है।

Back to top button