x
विश्व

कनाडा : मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कनाडा में शनिवार को एक शख्‍स ने कुल्‍हाड़ी और Bear स्प्रे लेकर एक मस्जिद में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया, हालांकि इस हमले में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. टोरंटो के उपनगर मिसिसागा में स्थित मस्जिद में एक 24 साल का युवक घुसा था. पुलिस के आने और उसे गिरफ्तार कर काबू में करने से पहले उसने मस्जिद में मौजूद लोगों पर स्‍प्रे किया. कुछ लोगों को Bear स्‍प्रे के चलते मामूली चोटें आई हैं.

समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पील रीजनल पुलिस ने कहा कि हमला करने वाला शख्स ओंटारियो के मिसिसॉगा में डार अल-तौहीद इस्लामिक मस्जिद में गया और कथित तौर पर सुबह 7 बजे से ठीक पहले हथियार लहराते हुए उसने मस्जिद में मौजूद नमाजियों पर बीयर स्प्रे किया. मस्जिद की ओर से कनाडाई मुसलमानों की राष्ट्रीय परिषद की सदस्य नादिया हसन ने कहा कि जब व्यक्ति ने मस्जिद में बीयर स्प्रे से लोगों पर हमला किया तब वहां 20 लोग नमाज पढ़ रहे थे. उन्होंने बताया कि मस्जिद में मौजूद कुछ लोगों ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए हमलावर को जमीन पर दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने व्यक्ति की पहचान मिसिसॉगा के मोहम्मद मोइज उमर के तौर पर की है. पुलिस का कहना है कि वो घटना के सभी संभावित कारणों पर विचार कर रही है और व्यक्ति पर आरोप लंबित हैं. नादिया हसन का कहना है कि लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और घायल लोग अब ठीक हो रहे हैं. लोग ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये घटना कैसे हुई. लोग ये भी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका समुदाय कैसे सुरक्षित रहें.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हमले की निंदा की है. उन्होंने एक ट्वीट कर इस घटना को बेहद परेशान करने वाला बताया है. ट्वीट में ट्रूडो ने लिखा, ‘मैं इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं. कनाडा में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. मैं आज इस समुदाय के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं उन लोगों के साहस की भी सराहना करना चाहता हूं जो आज सुबह मस्जिद में मौजूद थे.’

Back to top button