Close
मनोरंजन

अक्षरा सिंह उर्फ इमली की रियल लाइफ में है नीला-फोटो

मुंबई – शो ‘इमली’ में आर्यन सिंह राठौर की बड़ी मां यानि नीला का किरदार इन दिनों खूब लोकप्रिय हो रहा है। नीला का डायलॉग ‘नीला हैं हम’ तो घर-घर में मशहूर हो चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘इमली’ में नीला का किरदार निभाने वालीं नीलिमा सिंह रियल लाइफ में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की रियल लाइफ मां हैं। हालांकि अक्षरा सिंह विरले ही कभी अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं।

अक्षरा सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मां मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और मुझे आप पर बहुत ज्यादा गर्व है। मैंने बचपन से ही आपका संघर्ष देखा है। आपके संघर्ष की चरम सीमा को सिर्फ देखा ही नहीं बल्कि जिया है मैंने। बस इतना ही कहना चाहूंगी कि अपने इस क्राउन को गौरव के साथ पहने, जरूरत पड़ने पर एडजस्ट करो लेकिन कभी इसे उतारना मत। आप कमाल की हैं और आपको कोई रोक नहीं सकता।’

हाल ही में जब उन्होंने रणबीर कपूर के साथ अपनी मां की फोटो शेयर की तो सभी दंग रह गए। क्योंकि ज्यादातर लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि इमली में नीला का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि अक्षरा सिंह की मां हैं। अक्षरा ने अपनी मां की ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में उनके प्रति प्यार जाहिर किया है।

क्षरा सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं दिल से ये बात कह रही हूं कि अगर मैं अपनी मां जैसी बन जाऊं या फिर उनके जैसी आधी भी बन पाऊं तो मैं अपनी जिंदगी को सफल मानूंगी।’ ढेरों फैंस ने अक्षरा की पोस्ट पर रिएक्शन दिया है।

Back to top button