Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सोनू सूद के फैन ने किया कुछ ऐसा काम,सोनू सूद ने कहा- मेरे से वसूलेगा चालान के पैसे

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जो सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि हकीकत में भी देखने को मिलती है. सोनू सूद के फोटो-वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल होते हैं और फैंस खूब प्यार बरसाते हैं. वहीं सोनू सूद भी लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. सोनू सूद भी अपने लाजवाब सेंस ऑफ ह्यूमर से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। ऐसे में एक बार फिर कोरोना काल के मसीहा कहे जाने वाले अभिनेता ने एक शानदार ट्वीट किया है, जिसके चलते वह चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया, जिसमें एक शख्स बाइक पर बैठा है और बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह अंग्रेजी में लिखा है- ‘द रियल हीरो सोनू सूद(Sonu Sood) सर। ‘ इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने कैप्शन में लिखा- ‘इसे कहते हैं सोनू सूद सर का असली क्रेज।’ सोनू सूद ने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘इससे ​​तय चालान काटा जाएगा और बाद में इसे मेरे द्वारा भरा जाएगा।’

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि, सोनू सूद ने कैसे एक लड़के ट्वीट पर रिप्लाई दिया। नीली शर्ट पहने ​हुए लड़के ने बाइक की नंबर प्लेट को दिखाते हुए इंग्लिश में लिखे “द रियल हीरो सोनू सूद सर” की ओर इशारा किया है। जबकि, असल में इस जगह पर किसी की भी बाइक का नंबर लिखा होता है। यह लड़का किस राज्य से है, ये अभी पता नहीं चला है, लेकिन यह तस्वीर अब ट्विटर पर काफी शेयर हो रही है।आपको बता दें की इससे पहले सोनू सूद (Sonu Sood) ने अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच हिंदी भाषा को लेकर किए गए ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया दी थी। सोनू सूद ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हिंदी को सिर्फ राष्ट्रभाषा ही कहा जा सकता है. भारत की एक ही भाषा है और वह है मनोरंजन। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस उद्योग से हैं। यदि आप लोगों का मनोरंजन करते हैं, तो वे आपसे प्यार करेंगे, आपका सम्मान करेंगे और फिर आपको स्वीकार करेंगे।

कोरोना का कहर थमा तो सोनू सूद लोगों को रोजगार दिलाने से लेकर, गरीब मरीजों के इलाज और जरूरतमंदों को गाय-बकरी मुहैया कराने में भी जुट गए। हालांकि, ट्विटर पर कुछ लोग उन्हें अपने मजेदार ट्वीट्स के जरिए भी सुर्खियों में ले आते हैं। जिन्हें देखकर खुद सोनू सूद भी बिना हंसे रह नहीं पाते।

Back to top button