Close
मनोरंजन

सारा अली खान उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची की भगवान् शिव की पूजा

मुंबई – सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर यह फिल्म 2 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। राजस्थान और आईपीएल मैच के प्रमोशन के बाद अब हाल ही में सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए लखनऊ पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। लेकिन इसी बीच सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंची हैं।

सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ के प्रमोशन के लिए शहर-शहर घूम रहे हैं. सारा को कभी मंदिर तो कभी दरगाह में चादर चढ़ाते देखा जा रहा है. अब सारा महाकाल मंदिर में आरती करती हुई दिख रही हैं. माथे पर चंदन लगाए और सिर पर दुपट्टा लिए सारा शिव भक्ति में डूबी नज़र आ रही हैं. सारा ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया और भजन कीर्तन में डूबी दिखीं.

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सारा अली खान गुलाबी रंग का सूट पहनकर महाकाल के दर्शन करने पहुंची हैं। इस फोटो में मंदिर में जमीन पर बैठकर भोलेनाथ से प्रार्थना करती नजर आ रही हैं।

Back to top button