Close
मनोरंजन

करण जौहर 500 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के है मालिक

मुंबई – 25 मई को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फर्स्ट लुक जारी किया है, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. लेकिन हम आज आपको किसी फिल्म के बारे में नहीं बल्कि करण जौहर के नेट वर्थ की जानकारी देंगे।

करण जौहर की कुल संपत्ति लगभग 1777 करोड़ रुपये है. जी हां बिल्कुल सही सुना. इतनी कमाई तो किसी एक्टर की भी नहीं होती है जितना करण जौहर की बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है. वह एक निर्देशक के रूप में अपनी हर फिल्म के लिए INR 3 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. उनकी महीने की कमाई लगभग 1.2 मिलियन डालर है. जो कि इंडियन रुपए में रुपये 10 करोड़ हैं. इतनी कमाई एक शख्स की साल भर की भी नहीं होती है जितना करण अपने एक महीने में कमाते हैं. करण के एक साल की कमाई 12 मिलियन डॉलर हैं, जो कि इंडियन रुपए में 100 करोड़ होती है.

घर की बात करें तो करण जौहर का कार्टर रोड, मुंबई में एक सी-फेसिंग फ्लैट और डुप्लेक्स में रहते हैं, जिसे उन्होंने साल 2010 में निर्देशक ने खरीदा था. वहीं जब उन्होंने घर खरीदा था उस समय कीमत 32 करोड़ रुपए थी. इसके अलावा उनके पास मालाबार – हिल्स, मुंबई में एक और घर भी है, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ है.

Back to top button