Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Ira Khan मां और पापा के वज़ह से हुईं इस गंभीर बीमारी का शिकार -जानें

मुंबई – मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। आइरा अपने मेंटल हेल्थ को लेकर भी खुलकर बात करती दिखाई देती हैं। हाल ही में, आइरा ने बताया है कि उनकी डिप्रेशन की बीमारी जेनेटिक है।उन्होंने बताया कि वह माता-पिता की वजह से डिप्रेशन का शिकार हुईं। उन्होंने कहा कि वह 20 साल से इस बीमारी को हैंडल कर रही हैं। आमिर खान की बेटी आइरा खान ने कहा है कि वो अपने डिप्रेशन की जिम्मेदार खुद को ही मानती हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनका डिप्रेशन काफी कुछ जेनेटिक भी है यानी ये उन्हें अपने माता-पिता से विरासत में मिली है। ETimes को दिए इंटरव्यू में आइरा ने कहा कि वो इस मानसिकता के साथ बड़ी हुई हैं कि उन्हें प्यार पाने के लिए दुखी होने की जरूरत है।

View this post on Instagram

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

आमिर खान की बेटी आइरा अक्सर मेंटल हेल्थ के बारे में बातें किया करती हैं। उन्होंने मेंटल हेल्थ पर काम करने के लिए अपना वेलनेस सेंटर भी खोला है। डिप्रेशन के बारे में बातें करते हुए आइरा ने कहा, ‘डिप्रेशन थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड है। ये काफी हद तक जेनेटिकली, कुछ हद तक साइकलॉजिकल और सोशल भी होता है। मेरे मामले में ये आंशिक रूप से जेनेकली है। मेरी फैमिली में मेरी मां और पापा दोनों की तरफ से मेंटल हेल्थ इशू की हिस्ट्री रही है। मेरे थेरपिस्ट ने कहा कि एक ट्रिगर पॉइंट मेरे पैरेंट्स भी हैं, जिन्होंने उस वक्त अपने तलाक को काफी अच्छे से संभाला, जितना वो कर सकते थे।’बता दें कि आइरा आमिर खान की पहली वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं। साल 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया था। आइरा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके माता-पिता की वजह से उन्हें डिप्रेशन हुआ, क्योंकि कभी वह भी इस फेज से गुजर चुके हैं।आइरा काफी छोटी थीं जब रीना और आमिर का तलाक हो गया था।

आइरा ने कहा कि उनके माता-पिता का तलाक काफी सौहार्दपूर्ण रहा और अपने डिप्रेशन के लिए वो उन्हें ब्लेम नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पैरेंट्स ने इस बात का काफी ध्यान रखा कि तलाक को कोई बड़ी बात न बनाया जाए, लेकिन उस सिचुएशन को लेकर मेरे मन में एक अलग धारना बन गई थी।’ आइरा ने ये भी कहा कि वो अपने डिप्रेशन के लिए खुद को जिम्मेदार मानती हैं क्योंकि उन्होंने 20 साल ये समझते हुए बिता दिया कि कोई आपसे प्यार करे इसके लिए आपको दुखी होने की जरूरत है। बी-टाउन के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ की तो पिछले साल एक्टर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ से चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी की थी। हालांकि, बॉयकॉट ट्रेंड की वजह से उनकी इस फिल्म का बंटाधार हो गया था। अभी तक आमिर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का एलान नहीं किया है।

Back to top button