x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘आर्टिकल 370’ के ट्रेलर की अक्षय कुमार ने जमकर की तारीफ ,लिखा ये खास पोस्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – एक्ट्रेस यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। आज मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए इस मूवी का ट्रेलर भी जारी कर दिया। फिल्म के ट्रेलर में कश्मीर के उस माहौल को दिखाने की कोशिश की गई, जो ‘आर्टिकल 370’ के हटने के बाद बना था।अब इसके ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। अक्षय कुमार ने भी इसके ट्रेलर की वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट किया है और टीम को बधाई दी है।

अक्षय कुमार ने किया पोस्ट

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर जारी होने के बाद से ही सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स इसकी तारीफ करते हुए पोस्ट कर रहे हैं। अब अक्षय कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर इसका ट्रेलर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। आर्टिकल 370 का ट्रेलर जोश से भरा हुआ लग रहा है। शुभकामनाएं, जय हिन्द’।

क्या दिखाया गया ट्रेलर में

आर्टिकल 370 के 2 मिनट 43 सेकंड के ट्रेलर में देखने को मिला कि कश्मीर से जब धारा 370 हटाई गई, तब किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर की एक सुंदर घाटी से होती है। फिर यामी, प्रिया मणि से कहते हुए सुनाई देती हैं कि ‘कश्मीर एक लॉस्ट केस है मैम’। जब तक यह स्पेशल स्टेट्स है हम उन्हें हाथ नहीं लगा सकते हैं और वो लोग हमें हाथ लगाने भी नहीं देंगे’।

‘वो हमें आर्टिकल 370 को हाथ लगाने भी नहीं देंगे’

View this post on Instagram

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर घाटी के नजारे से शुरू होती है। यामी गौतम की झलक के साथ बैकग्राउंड से आवाज आ रही है- कश्मीर इज अ लॉस्ट केस, मैडम। जब तक ये स्पेशल स्टेटस है हम उन्हें हाथ भी नहीं लगा सकते हैं।’ इसके बाद स्क्रीन पर प्रियामणि नजर आती हैं और उनके सामने यामी कहती दिख रही हैं- वो हमें आर्टिकल 370 को हाथ लगाने भी नहीं देंगे।

‘ये बाजी खून की बाजी है और हर घर से निकलेगा बुरहान’

इसके बाद हाथ में बंदूक लिए गुंडागर्दी के लिए तैयार कुछ लड़के नजर आ रहे हैं और एक शख्स कहता है- ये बाजी खून की बाजी है और हर घर से निकलेगा बुरहान, तुम कितने बुरहान मारोगे।’ इसी के साथ एक धमाका होता है। इसके बाद स्क्रीन पर अरुण गोविल दिखते हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वो पीएम के किरदार में हैं। वो कहते दिख रहे हैं- इस कश्मीर ने बहुत यातना झेली है हम इसे इस हाल में नहीं छोड़ेंगे।

यामी ने बताया- पहली बार मिला है ऐसा मौका

यामी ने इस फिल्म भारत के इतिहास का साहसिक चैप्टर बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे और उनके काम को सराहेंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि – इस फिल्म से उन्हें ऐसी भूमिका में उतरने का मौका मिला जो उन्हें पहले कभी नहीं मिला।

23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है ‘आर्टिकल 370’

इस फिल्म में यामी के अलावा राज जुत्शी, सुमित कौल, राज अर्जुन, असित गोपीनाथ रेडिज, अश्वनी कुमार और इरावती हर्षे मायादेव जैसे कलाकार हैं। ‘आर्टिकल 370’ का निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने किया है और ये फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया

फिल्म के ट्रेलर में ‘फैमिली मैन 2’ की प्रियामणि भी हैं, जो इस बात की झलक पेश करती है कि कैसे अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया। ट्रेलर में यामी के किरदार को कश्मीर की स्थिति को दर्शाते हुए दिखाया गया है, जो क्षेत्र की घटनाओं से दुखी हैं। दर्शक जल्द ही एक्शन से भरपूर सीन देखने लगते हैं, जिसमें विस्फोट और हिंसा और अलगाववादी भड़काऊ भाषण शामिल हैं। प्रियामणि ने पीएमओ में एक अधिकारी की भूमिका निभाई है, ट्रेलर में दिखाया गया है कि यामी के किरदार को एनआईए द्वारा घाटी में संभावित खतरों से निपटने के लिए नियुक्त किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संसद के अधिनियम के बाद कोई परेशानी न हो। ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी।

अक्षय कुमार ने जमकर की तारीफ

‘उरी’ के निर्देशक आदित्य धर की यामी गौतम धर अभिनीत आगामी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि यह “जोश से भरा हुआ लग रहा है। ‘हॉलीडे’ और ‘बेबी’ समेत कई फिल्मों में देशभक्त और नायक की भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार ने यह भी दोहराया कि कश्मीर देश का अभिन्न अंग है। ‘स्पेशल 26’ स्टार ने एक्स पर हिंदी में लिखा, “कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर जोश से भरा हुआ दिखता है”। अभिनेता ने यामी को शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, “ऑल द बेस्ट, जय हिंद। विशेष रूप से सुप्रीम कोर्ट ने 5 अगस्त 2019 को संसद द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को बरकरार रखा था।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘आर्टिकल 370’ एक हाई-ऑक्टेन, एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है, जो आर्टिकल 370 को अप्रभावी बनाकर कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के इर्द-गिर्द घूमता है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने किया है। यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Back to top button