Close
मनोरंजन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सीक्रेट वेकेशन पर निकले

मुंबई – बॉलीवुड के रूमर्ड लव बर्ड कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra) को बीती रात मुबंई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया. कपल अपने सेक्रेट वेकेशन के लिए एक साथ रवाना हुआ है. हालांकि ये दोनों कहां जा रहे हैं? इस बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक बार फिर से इनकी डेटिंग की अटकलें तेज हो गई हैं.

एयरपोर्ट पर कियारा जहां ब्लू डेनिम और ग्रीन टी-शर्ट में सुंदर लगीं,वहीं सिद्धार्थ ने ह्वाइट पैंट ब्लू टी-शर्ट में हैंडसम दिखाई दिए.दोनों को एक साथ देखकर उनके चाहने वाले बेहद खुश हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लगभग ढ़ाई साल से डेट कर रहे हैं. दोनों को साथ में लंच और डिनर डेट करते हुए अक्सर देखे जाते हैं.

कपल को जब भी प्राइवेट में टाइम स्पेंड करना होता है तो दोनों मुंबई से कोषों दूर एक सीक्रेट जगह पर जाते हैं. आपको याद दिला दें कि इस साल की शुरूआत में दोनों ने अपना नया साल अफ्रीका में एक साथ सेलिब्रेट किया था. हालांकि फिर इस कपल को मालदीव में एक साथ छुट्टी मनाते देखा गया. अब लंबे समय बाद यह फिर एयरपोर्ट पर देखा गया. कियारा आडवाणी के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं क्योंकि एक्ट्रेस की लागातार दो फिल्में ‘भूल भुलैया 2’ और ‘जुग जुग जियो’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं. आने वाले दिनों में अब कियारा को फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘सत्यनारायण की कथा’ और साउथ की फिल्म ‘आरसी 15’ में दिखेंगी.

Back to top button