x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

विलियम शेक्सपियर के नाटकों पर बेस्ड हैं ये बॉलीवुड फिल्में


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – महान लेखक विलियम शेक्सपियर (William Shakeshpear) के नाटकों से प्रेरित होकर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला शेक्सपियर के मशहूर नाटक ‘रोमियो और जुलिएट’ पर आधारित थी.

– निर्देशक विशाल भारतद्वाज की अधिकतर फिल्में शेक्सपियर के नाटकों पर ही आधारित है. एक्टर शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘हैदर’, शेक्सपियर के नाटक ‘हैमलेट’ पर आधारित थी.

– अजय देवगन, करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘ओमकारा’, शेक्सपियर के नाटक ओथेलो पर आधारित थी.

– लेखक और डायरेक्टर हबीब फैजल ने भी शेक्सपियर के नाटक ‘रोमियो एंड जुलिएट’ के आधार पर फिल्म ‘इश्कजादे’ बनाई. और यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई.

– डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल, शेक्सपियर के प्ले ‘मैकबेथ’ पर आधारित थी. इस फिल्म में इरफान खान और पंकज कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

– आमिर खान और जूही चावला की फिल्म कयामत से कयामत तक भी शेक्सपियर के नाटक रोमियो जुलिएट पर आधारित थी. इस फिल्म को डायरेक्टर किया था मंसूर खान ने.

– वर्ष 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क’ भी रोमियो एंड जुलिएट पर आधारित है. इसमें प्रतिक बब्बर मेन लीड में थे.

– डायरेक्टर शरद कटारिया की फिल्म 10ml LOVE , शेक्सपियर के मशहूर प्ले ‘मिडसमर नाइट ड्रीम’ पर बेस्ड थी. इस फिल्म में रजत कपूर, टिस्का चोपड़ो, पूरब कोहली और तारा शर्मा ने अहम किरदार निभाया था.

Back to top button