Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

TV पर माता पार्वती का रोल करने वाली एक्ट्रेस हुई बोल्ड, शेयर कर दी ऐसी गंदी फोटो!

मुंबई – ‘देवों के देव महादेव’ सीरियल में पार्वती का रोल निभा चुकीं पूजा बनर्जी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. इस शो ने पूजा को शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचा दिया था. इस शो के बाद पूजा कई शो में आईं लेकिन वो शोहरत नहीं मिली जो इस शो ने उन्हें दी थी.

View this post on Instagram

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja)

फिलहाल पूजा टीवी की दुनिया से दूर अपनी निजी लाइफ में कुछ ज्यादा ही बिजी हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सफेद ड्रेस पहनकर ऐसी तस्वीर शेयर कर दी जिसने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.

View this post on Instagram

A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja)

पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की ड्रेस पहने हुए हैं. इस टाइट ड्रेस को पहनकर पूजा किसी चीज के सहारे से खड़ी होकर पोज देती नजर आईं.

एक्टेस की इस ड्रेस की लंबाई नी लेंथ की है. जिसमें गोल्डन कलर का बॉर्डर है. एक्ट्रेस की इस सिंपल सी ड्रेस को देखने के बाद आपकी नजर ड्रेस के गले पर जाकर अटक सकती है जिसकी वजह गले का डीप होना है. इस ड्रेस का गला इतना ज्यादा डीप है कि तस्वीर में एक्ट्रेस का क्लीवेज साफ नजर आ रहा है.

अपने लुक को पूरा करने के लिए पूजा ने हेयर ओपन किए हुए हैं और सटल मेकअप किया हुआ है, जो कि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं अपनी पुरानी ड्रेस लंबे वक्त बाद पहन रही हूं. ये अब भी मुझे नया सा फील करवा रही है.’

 

Back to top button