Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia-Ukraine War : रूस के विमान-हेलिकॉप्टर तबाह, यूक्रेन के 40 से अधिक सैनिकों की मौत

नई दिल्ली – रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के हमले के ऐलान के बाद यूक्रेन के साथ युद्ध (Russia-Ukraine War) की शुरुआत हुई. रूसी सैनिकों ने इसके बाद यूक्रेन की ओर बढ़ना शुरू किया. यूक्रेन के बॉर्डर गार्ड ने कहा है कि रूस के जमीनी सेनाओं ने कई दिशाओं से यूक्रेन में हमला शुरू किया. रूसी टैंक और अन्य भारी उपकरण कई उत्तरी क्षेत्रों के साथ-साथ दक्षिण में क्रीमिया प्रायद्वीप (Crimea) से यूक्रेन में घुस आए. इसके बाद दोनों पक्ष के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई है.

लोगों से शांति बनाने की अपील की गई है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. पूर्वी यूक्रेन के कई एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा, बड़ी संख्या में सैनिकों को पूर्व की ओर भेजा गया है. अमेरिका ने कहा है कि वह यूक्रेन को हर तरह की मदद मुहैया कराएगा. वहीं, यूरोपीय संघ उड्डयन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) ने सभी ‘एयर ऑपरेटर’ को यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में नागरिक विमानों के लिए खतरे को लेकर आगाह किया है. इसने कहा है कि अब ये क्षेत्र एक संघर्ष वाला क्षेत्र हो गया है.

यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने दावा किया है कि उन्होंने खार्किव में रूसी टैंकों को तबाह कर दिया है. यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने रूस के छह लड़ाकू विमानों और दो हेलिकॉप्टर को मार गिराया है. यूक्रेनी सैनिकों ने लुहान्सक क्षेत्र के शाचस्तिया शहर पर रूस के हमले को विफल किया है. कीव पोस्ट के मुताबिक, दुश्मन के हथियारों को तबाह किया गया है और 50 के करीब रूसी सैनिकों को मार गिराया गया है. इसके अलावा, रूस के कई टैंकों को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है.

Back to top button