Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘शर्मा जी की बेटी’ का ट्रेलर लॉन्च,कब और कहां रिलीज होगी ताहिरा कश्यप की फिल्म

मुंबई – आयुष्मान खुराना की पत्नी और राइटर-प्रोड्यूसर ताहिरा कश्यप अब निर्देशन की दुनिया में कदम रख रही हैं। उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म का नाम है ‘शर्मा जी की बेटी’। बुधवार 19 जून को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में हंसी-तफरी है, लेकिन साथ ही यह गंभीर बात कहती है। फिल्म महिलाओं की कहानी है, महिलाओं की बात कहती है। ट्रेलर देखने के बाद आयुष्मान ने पत्नी ताहिरा की तारीफ की है।

शर्मा जी की बेटी’ ट्रेलर

अमेज़न प्राइम वीडियो पर 28 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ‘शर्मा जी की बेटी’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर को अमेज़न प्राइम वीडियो के एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘पांच आपस में गुंथी जिंदगियां, पांच सशक्त महिलाएं, नियति से बंधी पाँच खूबसूरत कहानियां.’ वहीं, ट्रेलर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि शर्मा सरनेम वाली तीन औरतें कैसे अपनी अलग-अलग लाइफस्टाइल को एक-दूसरे से जोड़ती हैं. लेकिन सभी की परेशानियां अलग है.

पत्नी की तारीफ में लिखी ये बात

आयुष्मान खुराना ने ट्रेलर देखने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया है। इसमें वे ताहिरा का हौसला बढ़ाते नजर आए हैं। अभिनेता ने लिखा है, ‘पहला लाइनर सुनने से लेकर ड्राफ्ट के बाद ड्राफ्ट पढ़ने तक, मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिलने का गवाह बनने से अब हकीकत में इस फिल्म को रिलीज होते देखने तक, यह तुम्हारे लिए एक लंबी और खूबसूरत यात्रा रही है। तुमने ये फिल्म 2017 में लिखी थी। अब 2024 है। ‘शर्मा जी की बेटी’! तुम खूब आगे बढ़ो लड़की, तुम पैदा ही चमकते रहने के लिए हुई हो’।

ताहिरा कश्यप के सफर को दिखाती है ये मूवी

अब इन्हीं तीनों की पर्सन लाइफ की उलझन और परेशानियों पर आधारित है फिल्म ‘शर्माजी की बेटी।’ कोई मां है, कोई पत्नी तो कोई गर्लफ्रेंड। जो चुनौतियों का सामना करती हैं और फिर भी खुश रहती हैं। अपनी लाइफ नॉर्मल करने की कोशिश में लगी रहती हैं। डायरेक्टर ताहिरा कश्यप खुराना ने कहा, ‘शर्माजी की बेटी मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यह फिल्म मेरे लिए केवल इसलिए खास नहीं है क्योंकि यह मेरे निर्देशन की पहली फिल्म है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि इसने मुझे मेरे दिल के बहुत करीब रहने वाले विषय महिला सशक्तिकरण को और भी बेहतर ढंग से जानने का मौका दिया है। हर किरदार मेरी खुद की यात्रा के एक हिस्से को दर्शाता है, जो इसे बेहद व्यक्तिगत बना देता है।’

Back to top button